चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रहा ट्रक ओणी बैंड और भद्रकाली के बीच ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर ही पलट गया। कूद कर जान बचाने के चक्कर में क्लीनर के ट्रक के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आई हैं। आज सुबह चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रहा ट्रक अशोका लेलैंड संख्या यूके 14 सीए 8199 ब्रेक फेल होने के कारण ओणी बैंड व भद्रकाली के बीच अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।ब्रेक फेल होने का आभास जैसे ही क्लीनर को लगा स्वयं बचने के चक्कर में जैसे ही उसने ट्रक से छलांग लगाई कि वह ट्रक के नीचे आ गया और दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक को भी मामूली चोटें आई हैं। मृतक क्लीनर दीपक उम्र 22 वर्ष बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि वर्तमान में वह ऋषिकेश गली नंबर 9 मायाकुंड में निवास करता था, चालक कमल पुत्र दाल चंद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का निवासी है, सूचना पाते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा, और 108 सेवा की मदद से क्लीनर को ऋषिकेश अस्पताल पहुंचाया।
घनसाली से ऋषिकेश जा रहा था ट्रक
राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच-94) पर नरेंद्रनगर से भद्रकाली के बीच सरकारी सस्ते गल्ले की राशन को लेकर जा रहा ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण पलट गया, नरेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक यूके 14 सीए 8199 जो कि घनसाली से ऋषिकेश जा रहा था अचानक ब्रेक फेल होने के कारण औणी बैंड के पास पलट गया, परिचालक की ट्रक के नीचे दबने से मृत्यु हो गयी, जबकि चालक सुरक्षित है, थाना मुनिकीरेती द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया।