टिहरी, देवप्रयाग पुलिस ने गरीब बुजुर्ग महिला को सीसीटीवी में तलाश कर उनका खोया पर्स उन तक पहुंचाकर मिसाल पेश की। बुजुर्ग महिला अपनी जमा पूजी बैंक में जमा करनी आयी थीं मगर देवप्रयाग मे उनका पर्स खो गया। एसआई सुधांशु कौशिक को बस अड्डे पर काले रंग का एक पर्स मिला जिसमे 7271 रूपए थे। आसपास पूछताछ मे कोई भी पर्स के बारे मे जानकारी नहीं दे पाया। पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाने की ठान चुके एस आई कौशिक ने बस अड्डे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू की। जिसमे एक बुजुर्ग महिला पर्स मिलनेवाली जगह पर खड़ी दिखाई दी। हेड कांस्टेबल मनोज रावत के साथ उन्होंने बुजुर्ग महिला की तलाश शुरू की। काफी कोशिश के बाद उन्हे हाईवे स्थित व्यू प्वाइंट में वही बुजुर्ग महिला परेशान हालत मे कुछ ढुंढती मिली। एसआई कौशिक ने जब पूछताछ की तो बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका पर्स कहीं खो गया है, जिसमे करीब 7 हजार रुपए थे। 65 वर्षीय महिला ने अपना नाम आनंदी देवी पत्नी भगतराम निवासी दनसाडा पट्टी भरपूर देवप्रयाग बताया। पुलिस द्वारा पूछताछ मे उक्त खोया पर्स बुजुर्ग महिला का ही सुनिश्चित होने पर उसे पर्स लौटा दिया गया।

 

सड़क हादसे में दुकानदार की मौत

टिहरी, ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर साकनीधार में एक स्कूटी सवार की गहरी खाई मे गिरने से मौत हो गयी। स्कूटी सवार साकनीधार में ही बेकरी संचालन का कार्य करता था और वह निकट स्थित सौड़पाणी मे सामान लेने गया था। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बीते शुक्रवार रात करीब 9 बजे पुलिस को साकनीधार के निकट सड़क किनारे एक स्कूटी के गिरे होने की सूचना मिली। मौके पर पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कूटी सवार की तलाश शुरू की गयी। अंधेरे के चलते पुलिस को करीब चार घण्टे बाद स्कूटी सवार गहरी खाई में मृत मिला। मृतक की पहचान रामजय सिंह (55) पुत्र स्व. भगत सिंह निवासी साकिनी देवप्रयाग के रूप मे हुई। मृतक रामजय अपनी स्कूटी मे निकट स्थित सौड़पानी में सामान लेने गया था। मगर जब वह काफी देर बाद नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना बछेलीखाल पुलिस चैकी को दी। जिसके बाद पुलिस ने गहरी खाई मे सर्च आपरेशन चलाया, जिसमे स्कूटी सवार खाई से मृत मिला। पुलिस द्वारा रात करीब दो बजे शव को खाई से निकालकर पीएम के लिए भेज दिया।

https://jansamvadonline.com/in-context/administration-alert-after-attacks-on-indians-in-nepals-adjoining-area-of-uttarakhand/