देहरादून ,यूजीसी रेगुलेशन 2010 के तहत छुट्टियां स्पष्ट नहीं किए जाने से आक्रोशित डीबीएस पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। शिक्षकों के कार्यबहिष्कार के चलते एडमिशन कार्य ठप रहने से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बुधवार को डीबीएस पीजी कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के बैनरतले शिक्षकों ने अवकाश की पुरानी व्यवस्था समाप्त होने के बाद भी नई व्यवस्था लागू नहीं किए जाने पर रोष जताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह ने कहा कि पहले 14 आकस्मिक और 10 विशेष अवकाश सहित 24 अवकाश मिलते थे। 1 जनवरी 2019 को कॉलेज प्रबंधन ने अचानक एक पत्र जारी कर पुरानी व्यवस्था को समाप्त कर यूजीसी रेगुलेशन जारी कर दिया। लेकिन यूजीसी रेगूलेशन में अनुमन्य अवकाशों में भी कटौती की जा रही है। इस दौरान शिक्षकों ने छुट्टियों को स्पष्ट नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कार्य बहिष्कार करने वालों में डॉ जेपी गुप्ता, डॉ श्रीमती राकेश सिंह, अजय कुमार, केएस बिष्ट, पारितोष सिंह, ललित, एसएस राणा, अनुपमा त्रिपाठी, डॉ राजलक्ष्मी, चेतना बिष्ट, डॉ दीपक भट्ट, पूनम पी सेमवाल, बी.एस. रावत, अजय बहुगुणा आदि शामिल थे। डीबीएस कॉलेज में शिक्षकों के कार्यबहिष्कार के चलते बुधवार को एडमिशन कार्य ठप रहा। एडमिशन कार्य ठप रहने से छात्र-छात्राओं के एडमिशन फार्म और दस्तावेज जमा नहीं हो सके।