T-20 के लिए उत्तरखंड की महिला टीम घोषित

उत्तराखंड की सीनियर महिला T-20 ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा बुधवार को कर दी गई है। टीम की कमान सुनीता मधवाल को सौंपी गई है। सीनियर महिला टीम के लिए जून में राज्य स्तरीय ट्रायल हुए थे, इसमें 20 खिलाड़ी कैंप में जगह बनाने में सफल रहीं थीं। इसके बाद दून क्रिकेट एकेडमी कुआं वाला में टीम का चयन कैंप लगाया गया, कैंप में प्रदर्शन के आधार पर 15 सदस्य टीम की घोषणा की गई ।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि टीम का चयन तीन मैचों के लिए किया गया है, मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए अन्य मैचों के लिए टीम चुनी जाएगी।
टीम इस प्रकार है।

सुनीता मधवाल( कप्तान )अंजू तोमर (उपकप्तान) कंचन परिहार (विकेटकीपर) प्रीति भंडारी (विकेटकीपर) ममता कोठियाल, मेधा सैनी, नेहा मेहता, मनीषा प्रधान, रेखा, सपना चौधरी, सपना रानी, अमीषा बहुखंडी, रश्मि राय।
स्टैंडबाई – रितिका श्रीयाल, नंदनी पूजा बमराड़ा,
कोच- देवेंद्र सिंह,
मैनेजर – मंजू भंडारी
ट्रेनर- शिवा कोठारी
फिजियो-लावण्या।

    उत्तराखंड की मैच

14 अक्टूबर को मणिपुर से
15 अक्टूबर को केरल से
17 अक्टूबर को चंडीगढ़ से
18 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से
20 अक्टूबर को पंजाब से
21अक्टूबर को उत्तर प्रदेश से ,23 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश से

 

किस स्कूल का रहा दबदबा अंडर -16 की टीम में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें