स्वदेशी जागरण मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में गढ़वाल सांसद एवं राष्ट्रीय सचिव भाजपा, श्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करी तथा केंद्रों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया।

इस अवसर पर कोटद्वार से दिल्ली आने जाने के समय ट्रेन को कम करवाने, कोटद्वार में वाशिंग स्टेशन बनवाने,कोटद्वार से लखनऊ होते हुए हावड़ा तक एक बोगी फिर से शुरू करवाने, रेलवे स्टेशन में ओवर ब्रिज, या अंडरवे बनवाने ,तेलीवाड़ा रोड फ्रॉम मे रेलवे द्वारा फ्लाईओवर बनवाने गढ़वाल एक्सप्रेस को जयपुर तक चलाने, कोटद्वार रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा की दृष्टि से कार्य करवाने आदि ….

राजधानी के जहरीली शराब प्रकरण में भाजपा मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए सख्त कदमों के साथः भसीन

साथ में करणवा आश्रम क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग,भारत सरकार को बड़े प्रयासों द्वारा मिली परीक्षण पुरातात्विक उत्खनन की अनुमति की समय सीमा फिर से बढ़ाकर क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत परीक्षण पुरातात्विक उत्खनन सुनिश्चित करवाने, साथ ही प्रधानमंत्री के ड्रीम महत्त्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ आईकॉनिक स्थान के रूप में चयनित कण्व आश्रव को भारत सरकार द्वारा किसी प्रतिष्ठित कंपनी से सीएसआर करवाने व स्वजल विभाग उत्तराखंड को विकास के लिए बजट उपलब्ध करवाने पर चर्चा हुई ।

                     राजस्व के चलते कोन से 29 ग्राम प्रधानो की दावेदारी पर लटकी तलवार जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस अवसर पर प्रवीण पुरोहित ने कण्व आश्रम में मिली उत्खनन की अनुमति एवं स्वच्छ आईकॉनिक स्थान से संबंधित पत्राचार एवं इस संबंध में पूर्व कपड़ा राज्य मंत्री सांसद अल्मोड़ा अजय टम्टा ,पूर्व गढ़वाल सांसद भुवन चंद्र खंडूरी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत डायरेक्टर टीएचडीसी मोहन सिंह रावत ग्राम ग्रामवासी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आदि से हुए पत्राचार गढ़वाल सांसद से तीरथ सिंह रावत को आगे की कार्रवाई में मदद मिलने की दृष्टि से सौपे। तीरथ सिंह रावत ने शिष्टमंडल को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह इन सभी विषयों को लेकर बड़ी ईमानदारी से समाधान के लिए प्रयास करेंगे गढ़वाल के सांसद होने के नाते भी वह अपने संसदीय क्षेत्र के चतुर्मुखी विकास के लिए बेहद गंभीर हैं तथा यह उनकी प्राथमिकता भी है।उन्होंने बताया कि भारत सरकार हर तरह से सहयोग कर रही है और आगे भी करेगी इस अवसर पर प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित, प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह ,अंकुर नैथानी, नवनीत सती, प्रिंस,विनय कुमार आदि लोग मौजूद थे.

राजधानी मे छह लोगों की मौत के बाद भी सन्नटा ओर पहाड़ मे दो बोतल मिलने पर आबकारी के वीर बहदुरों ने किए गरीब के पिछवाड़े लाल ! जानने के लिए यहाँ क्लिक करें