अब करेंगे राज्य स्तरीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग
बरेली: शुभनाद संगीत विद्यालय के विद्यार्थी संगीत के क्षेत्र में अपने गुरु पंकज आर्य से सीखे हुए हुनर को विभिन्न मंचों पर प्रस्तुत करते हुए शास्त्रीय संगीत की न केवल सेवा कर रहे हैं बल्कि,संस्थान का नाम भी रोशन कर रहे हैं।
दाऊजी मंदिर, बरेली में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ की ओर से आयोजित शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में संस्थान के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है।
संस्थान के निदेशक एवं गुरु पंकज आर्य ने बताया कि, उनके संस्थान से खुशी टंडन ने किशोर वर्ग में ख्याल गायन में प्रथम स्थान, साक्षी तिवारी ने किशोर वर्ग में ठुमरी गायन में प्रथम स्थान एवं भावेश पांडे ने बाल वर्ग में ख्याल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संगीत नाटक अकादमी लखनऊ की प्रतिनिधि रेनू श्रीवास्तव,अंजू मिश्रा, डॉ० दीपेंद्र उपाध्याय, उस्ताद मुज्तबा हुसैन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
शुभनाद के पंकज आर्य ने बताया कि, प्रतियोगिता में प्रथम आए सभी 3 विद्यार्थी अब लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
शास्त्रीय कला क्षेत्र में कार्यरत संस्थान के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में संचालित संस्थान सीसीआरटी नई दिल्ली से जुड़े संस्कृतिकर्मी गौरीशंकर काण्डपाल एवं अन्य कलाप्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
#Gaurishankar_Kandpal #Shubhnaad_Sangeet_Vidyalaya #Sangeet_Natak_Akademi #CCRT #Classical_Art #Khayal_Vocal #Thumri_Vocal #Classical_Music_Competition