देहरादून, 21 दिसम्बर : डीएवी (पीजी) कॉलेज में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी, एनएसयूआई, आर्यन, सत्यम शिवम व कई निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होगा, जिसके लिए सभी उम्मीदवार देहरादून के सबसे बड़े महाविद्यालय में धुआंधार प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज गया है। छात्र नेताओं द्वारा जोर-शोर से तैयारी चल रही है। कॉलेज प्रशासन द्वारा चुनाव की घोषणा के बाद छात्र नेता और उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुट गए।
डीएवी पीजी कॉलेज से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दयाल बिष्ट का कहना है कि एबीवीपी हमेशा छात्रों के कल्याण के लिए काम करती आई है और इस बार चुनाव में एबीवीपी छात्र हित के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी और जीत के बाद उसे पूरा भी करेगी।
वहीं डीएवी पीजी कॉलेज से एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंकित बिष्ट का कहना है कि हमने चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए 24 घंटे पुस्तकालय खोलने व उनमे नए पाठ्यक्रमों की पुस्तकें, कॉलेज कैम्पस में फ्री वाई फाई (wi-fi ), सेनेटरी पैड वैंडिंग मशीन,गर्ल्स कॉमन रूम, पर्वतीय मूल के छात्र/छात्राओं के लिए दून में होस्टल के निर्माण से लेकर केम्पस में निःशुल्क पार्किंग व स्पोर्ट्स से जुड़े साथियों के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचों की नियुक्ति तक के बिंदु सुनिश्चित किए गए हैं।

विगत वर्षों में छात्र हित में उनके द्वारा किये गए संघर्षों को देखते हुए छात्रों का झुकाव भी उनकी तरफ़ देखने को मिल रहा है , जिसे देख कर लगता है कि वर्षों से डीएवी में चल रहा एनएसयूआई का सूखा इस बार हरियाली में बदल जाये।
वहीं आर्यन ग्रुप के गौरव तोमर ने भी विजय की हुंकार भरते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अगर समर्थन दिया तो, हम उनकी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए काम करेंगे। कॉलेज का माहौल सकारात्मक रूप से बदलेंगे।
डीएवी पीजी कॉलेज के इलेक्शन ऑफिसर आरके शर्मा ने जानकारी दी है कि 24 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक मतदान होगा और इसी दिन मतगणना भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और कार्यकारिणी के 6 सदस्यों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों की अधिकतम खर्च सीमा 50 हजार रुपये होगी। वहीं उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कोविड काल के चलते उम्मीदवारों को दो वर्ष की आयु सीमा में छूट दी गई है।