पौड़ी, मुख्यालय में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ पौड़ी प्रखंड ने केंद्रीय यूनियन के आह्वान पर आठ व नौ जनवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है। डाक विभाग के तृतीय श्रेणी कर्मचारी यूनियन के प्रखंडीय सचिव हरीश चरण सिंह नेगी व एमटीएस यूनियन के प्रखंडीय सचिव विमल प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू करने, जीडीएस से संबंधित कमलेश चंद्र कमेठी की सिफारिशों को लागू करने, खाली पदों पर नियुक्ति करने, कैज्युयल कर्मचारियों को स्थाई करने, पूरे सेवाकाल में कर्मचारियों को पांच प्रमोशन देने सहित विभिन्न समस्याओं की मांग की जा रही है।
यह भी देखें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/CHETAVNI-BY-TAXI-OWNER.html
लेकिन उच्चाधिकारियों से लेकर केंद्र सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। समस्याओं का हल नहीं होने से केंद्रीय फेडरेशनों व केंद्रीय यूनियन के आह्वान पर आठ व नौ जनवरी को हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया गया है।
यह भी देखें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/CHETAVNI-BY-TAXI-OWNER.html
लेकिन उच्चाधिकारियों से लेकर केंद्र सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। समस्याओं का हल नहीं होने से केंद्रीय फेडरेशनों व केंद्रीय यूनियन के आह्वान पर आठ व नौ जनवरी को हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया गया है।