देहरादून, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने राज्य कर्मचारियों से राज्य हित मे आन्दोलन और हङताल वापिस लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस का विश्व भर में आपदा के रूप में प्रकोप फैल रहा है एवं भारत वर्ष में भी नये मरीज चिन्हित हो रहे हैं। उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना का कोई ऐसा प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है तथापि राज्य सरकार द्वारा सभी स्तरों पर इससे बचाव, रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसकी संवेदनशीलता के दृष्टिगत केन्द्रीय गृह सचिव एवं मंत्रिमण्डल सचिव द्वारा लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थिति की समीक्षा की जा रही है तथा विगत सप्ताह देहरादून में इस संबंध में तैयारी बावत अपर सचिव, भारत सरकार द्वारा बैठक भी की जा चुकी है।
 मुख्य सचिव ने कहा कि यह भी ज्ञात है कि विभागों द्वारा परफामेन्स् बजट व आउटकम बजट तैयार कर सदन में प्रस्तुत किया जाना है। साथ ही यह वित्तीय वर्ष में विभागों के खर्च का अन्तिम व महत्वपूर्ण समय है। इस प्रकार यह स्पष्ट है कि वर्तमान में राज्य प्रशासन के समक्ष वर्णित परिस्थितियों में संघ की हड़ताल के चलते चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो रही है तथा लोकहित प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो चुकी है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने ऐसे समय में राज्य के सर्वांगीण विकास व सभी हितों को ध्यान में रखते हुए संघ से आन्दोलन को तत्काल वापस लिये जाने की अपील की है।