नई टिहरी: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डा. हेमंत कुमार बिष्ट के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच बिठा दी है। डा. हेमंत कुमार के खिलाफ विवि में अमर्यादित, अनुशासनहीनता और नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप है।
विवि के मुताबिक डा. बिष्ट ने विवि में कुछ अनुशासनहीन और नियम विरुद्ध कार्य किए थे। विवि के कुलपति डा0 पीपी ध्यानी ने बताया गया कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने शासकीय कार्य के दौरान कदाचार नहीं कर सकता और यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसीलिए जांच बिठाई गई है। बिष्ट पर विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने और अपने स्तर से कार्यालय आदेश जारी करने और शासन से बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के सीधे पत्राचार करने के आरोप हैं। इसके बाद विवि ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की है। विवि प्रशासन ने विवि की कार्य परिषद सदस्य कौशलेंद्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय अनुशासत्मक समिति का गठन किया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विवि में जांच शुरू होने के बाद हड़कंप मचा है। सनद रहे कि विवि में पिछले साल तत्कालीन कुलसचिव डा. सुधीर बुड़ाकोटी के खिलाफ भी जांच बैठाई गई थी। इसके बाद कुलसचिव डा. बुड़ाकोटी को विश्वविद्यालय से हटा दिया गया था।

https://jansamvadonline.com/no-road-no-vote/in-context/jankranti/