देहरादून, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा 8 जनवरी से आरम्भ किये जा रहे खेल महाकुम्भ के आयोजन की समस्त तैयारियों के सम्बन्ध में निदेशक युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। खेल महाकुम्भ उद्घाटन हेतु गठित मुख्य आयोजन समिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को आमंत्रित किया जायेगा तथा उनके सम्मुख जनपदों से आए समस्त खिलाड़ियों की मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं भव्य उद्घाटन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उद्घाटन समारोह के उपरान्त अण्डर-14, 17, 19 बालक-बालिकाओं की एथलेटिक्स खेल विधा की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की आवासीय व्यवस्था राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, निदेशालय परिसर, विभागीय युवा केन्द्र आमवाला, एफ.आर.आई. रेंजर्स हास्टल में की गई है। प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थल निदेशालय युवा कल्याण परिसर में स्थित मिनी स्टेडियम, बहुद्देशीय हाल, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर, परेड ग्राउण्ड एवं पवेलियन ग्राउण्ड में निर्धारित की गई है। खिलाड़ियों को आवास स्थल से आने-जाने हेतु बसों की व्यवस्था की जायेगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्थाओं हेतु निदेशालय स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया जायेगा जो प्रतियोगिताओं के दौरान 24 घंटे खुला रहेगा। खिलाड़ियों के भोजन एवं आवास तथा मेडिकल व्यवस्था में विशेष ध्यान दिये जाने हेतु उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उच्च कोटि का भोजन एवं आवास खिलाड़ियों को प्रदान किया जाए।
यह भी देखें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/sports-in-rudrpur.html
यह भी देखें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/sports-in-rudrpur.html
बैठक में निदेशालय के समस्त कार्मिकों के सहित संयुक्त निदेशक युवा कल्याण आर0सी0डिमरी, वित्त नियंत्रक भाष्करानन्द पाण्डेय, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, उप निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक एस के जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर सिंह कैन्तुरा, सहायक लेखाधिकारी जीसी सकलानी, प्रकाश चन्द्र सती, विक्रम सिंह नेगी, मुकेश भट्नागर, शालिनी बिष्ट आदि उपस्थित थे।