देहरादून। कोविड-19 महामारी के बाद, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा पैटर्न में अहम बदलाव देखने को मिला है। इसे ध्यान में रखते हुए छात्रों को अपना बेस्ट ग्रेड हासिल करने के लिए मॉडल प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करना चाहिए। एडटेक प्लेटफॉर्म स्पीडलैब्स 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को अपने प्लेटफॉर्म पर मुफ्त लॉग-इन का ऑफर दे रहा है। यह प्लेटफॉर्म छात्रों को 25,000 से अधिक प्रश्न, अनेक प्रैक्टिस और रीविजन टेस्ट्स, पर्सनलाइज्ड एनालिटिक्स और पर्सनलाइज्ड गाइडेंस तक असीमित पहुंच(एक्सेस) देता है। स्पीडलैब्स की स्टेट्स बोर्ड-एसएससी / एचएससी, सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए पर्सनलाइज एजुकेशन और एनालिटिक्स में भी विशेषज्ञता है।

10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए इस मुफ्त ऑफर की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं –
सॉल्यूशन के साथ 25,000 से अधिक एमसीक्यू -जो प्रत्येक छात्र के लिए बेहद जरूरी है रीविजन और प्रैक्टिस टेस्ट्स तक असीमित पहुंच – प्रैक्टिस छात्र को परफेक्ट बनाता है 20 टेस्ट सीरीज – अपने खुद की परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करें पर्सनलाइज्ड टेस्ट एसेसमेंट -कमजोर पक्षों और कॉन्सेप्ट्स का आकलन करने में मददगार है पिछले सालों के पेपर की चर्चा के लिए लाइव क्लासेस – एक्सपर्ट शिक्षकों से इनसाइट्स प्राप्त करें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए इस ऑफर के पीछे का उद्देश्य बताते हुए-स्पीडलैब्स के संस्थापक, विवेक वार्ष्णेय ने कहा, “कोविड-19 महामारी के बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बदले हुए पैटर्न में, प्रश्न पत्रों के उत्तर देने की कला में महारत हासिल करना आवश्यक हो गया है। एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न) आगामी बोर्ड परीक्षाओं में गेम चेंजर साबित होने वाले हैं। इसी वजह है कि स्पीडलैब्स छात्रों को 25 हजार से अधिक एमसीक्यू सॉल्यूशंस से सक्षम करने के लिए तैयार है। यह ऑफर सभी छात्रों को प्रश्न पत्र के सभी महत्वपूर्ण भाग को हल करने में मददगार साबित होगा। यह ऑफर सभी के लिए है – 15 दिसंबर 2021 तक लॉगिन बिल्कुल मुफ्त ( कोड : Lf217JRE ) है।

विवेक वार्ष्णेय बताते हैं कि, “बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करने का एक पहलू यह है कि आप प्रश्न पत्र को कितनी अच्छी तरह से रिवाइज और उसका अभ्यास करते रहें । स्पीडलैब्स प्रैक्टिस टेस्ट्स की अहमियत को समझता है और इसलिए, हम रीविजन और प्रैक्टिस टेस्ट्स तक अनलिमिटेड एक्सेस ऑफर कर रहे हैं। आप जितनी अधिक प्रैक्टिस करेंगे, प्रश्नपत्रों को हल करने में आप उतने बेहतर होंगे। और इस तरह यह बेहतर ग्रेड स्कोर करने में आपके लिए मददगार होगा क्योंकि हर प्रैक्टिस टेस्ट के साथ आपका आत्मविश्वास बढ़ता जाता है। हमारे 20 टेस्ट सीरीज के साथ, आपको अपनी परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करने का मौका मिलता है। यह आपको तत्काल बताता है कि आपको किस हिस्से के किन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। यह फाइनल बोर्ड एक्जाम्स में आपकी परफॉर्मेंस को बेहतर करने का एक गारंटीड तरीका है। आप जानते ही हैं, अभ्यास ही मनुष्य को पारंगत बनाता है।

Join Speedlabs : free signup referral code is Lf217JRE

link – https://www.speedlabs.in/