विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करते हुए समाज के प्रति अपने दायित्वों जिसमें प्रमुख रूप से- शहर को उपलब्ध जल की शुद्धता, खाध्य पदार्थो में मिलावट खोरी, समाज में फैले अन्धविश्वास व ई -वेस्ट से होने वाले नुकसान व उसके निस्तारण के लिए प्रदेश में विख्यात देहरादून की वैज्ञानिक संस्था, स्पेक्स (सोसाइटी ऑफ़ पोल्लुशन एंड एनवायर्नमेंटल कन्सेर्वटिव साइंटिस्ट्स) ने इस बार फ़िर से एक ऊँची उड़ान भरी है।

देहरादून, 12अगस्त : स्पेक्स के सचिव डॉ बृज मोहन शर्मा ने बताया कि इसरो की ओर से स्पेक्स देहरादून को स्पेस ट्यूटर की मान्यता प्रदान कर दी है, जिसके बाद स्पेक्स उत्तराखंड में अंतरिक्ष-विज्ञान का प्रचार-प्रसार करने और उससे जुड़े जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए इसरो की ओर से अधिकृत परिषद बन गई है। अब राज्य में अंतरिक्ष-शिक्षा,अंतरिक्ष-विज्ञान व तकनीक को लेकर होने वाले जागरुकता कार्यक्रमों की संख्या में इजाफा होने के साथ ज्यादा बेहतर तरीकों से स्कूल, कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजिन किया जा सकेंगे । जिससे विद्यार्थियों को अंतरिक्ष के क्षेत्र में भविष्य संवारने में ज्यादा महत्वपूर्ण व रोचक जानकारीयां मिल सकेंगीं ।

डॉ0 शर्मा ने बताया कि 5 अगस्त को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान, बैंगलोर में आयोजित एक कार्यक्रम में स्पेक्स देरादून ने इसरो के साथ स्पेस ट्यूटर के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये, जिसके बाद आने वाले समय में स्पेक्स देहरादून को स्मार्ट सर्किटस इनोवेशन (टेक्नोलॉजी पार्टनर) के साथ मिलकर उत्तराखंड व आसपास के राज्यों में सेटेलाइट टेक्नोलॉजी, राकेट टेक्नोलॉजी, स्पेस एक्सिबिशन व स्पेस से सम्बंधित विभिन्न जानकारियों को कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचारित-प्रसारीत करेगी।

इस कार्यक्रम में पद्माश्री अलूरु सीलिन, किरण कुमार, मेंबर स्पेस कमीशन व फॉर्मर सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ़ स्पेस, भारत सरकार, सुधीर कुमार डायरेक्टर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ,भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था, स्मार्टसर्किटस इनोवेशन के संस्थापक सचिन शर्मा, राघव शर्मा व सौरभ कौशल उपस्थित रहे। स्पेक्स की इस उपलब्धि पर एसोसिएट फेलो, रॉयल कामनवेल्थ सोसाइटी लंदन ने बधाईयां प्रेषित की हैं ।

#SPECSDehradun #इसरो #डॉबृजमोहनशर्मा #स्पेक्स #स्पेस_ट्यूटर #अंतरिक्षशिक्षा #अंतरिक्षविज्ञान #भारतीयअंतरिक्षअनुसंधानसंस्थान #सेटेलाइट_टेक्नोलॉजी #राकेट_टेक्नोलॉजी #स्पेस_एक्सिबिशन #कैपेसिटी_बिल्डिंग_प्रोग्राम #भारतीय_अंतरिक्ष_अनुसंधान_संस्था #स्मार्टसर्किटस_इनोवेशनISRO #dobrijmohansharma #specs #space_tutor #space education #space science #indianspace research institute #satellite_technology #rocket_technology #space_exhibition #capacity_building_program #indian_space_research_institution #smartcircuits_innovation