ई-कचरा आज पुरे विश्व में एक विकराल समस्या बनता जा रहा है ऐसे में हमारा देश भी उससे अछूता नहीं रह सकता. फोन, रेडियो, खिलौने, लैपटॉप या बैटरी आदि के “ई-कचरे” के पहाड़ बनने शुरू हो चुके हैं । इसका एक बड़ा कारण यह है कि आज छोटे जीवन-चक्र वाले इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को खरीदने वाले लोगों की संख्या ज्यादा और उनकी मरम्मत के लिए विकल्प बेहद कम हैं ।

नगर निगम क्षेत्र में हुआ ईकू ( ई- कचरा प्रबंधन एंड न्यूनीकरण केंद्र ) अभियान का शुभारंभ ।

इसी समस्या को ध्यान में रख कर देहरादून में स्पेक्स, यूकोस्ट एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडी के संयुक्त तत्वाधान एक बेहतरीन पहल का शुभारम्भ किया गया, जिसके तहत विजय कॉलोनी फेज़-1 में वैभव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में ई-कचरा न्यूनीकरण, रिपेयरिंग एवं संग्रहण केंद्र ( ईकु ) का उदघाटन- यूकोस्ट के निदेशक डॉ राजेंद्र प्रसाद डोभाल, मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा एवं सचिव स्पेक्स डॉक्टर बृज मोहन शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया । इसके साथ ही ईकु अभियान के ‘लोगो’ का विमोचन भी किया गया ।

इससे पूर्व स्पेक्स द्वारा देहरादून जनपद के सहसपुर, विकास नगर एवं डोईवाला में कुल 7 ई-कचरा न्यूनीकरण रिपेयरिंग एवं संग्रहण केंद्र को स्थापित किये जा चुके हैं । जिसका मुख्य उद्देश्य अपने पर्यावरण को ई- कचरा मुक्त करने के साथ ही ई-कचरे को न्यूनतम करना एवं ई- कचरे से होने वाले दुष्प्रभाव से अपने पर्यावरण एवं लोगों को बचाना एवं सावधान करना है।

इसी कड़ी में नगर निगम, देहरादून के अंतर्गत आने वाले 100 वार्डों में भी ई कचरा न्यूनीकरण रिपेयरिंग एवं संग्रहण केंद्र स्थापित किए जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। अभी तक संस्था द्वारा 50 वार्डों का सर्वेक्षण कर स्थान चयनित किये जा चुके हैं। विजय कॉलोनी में संग्रहण केंद्र के उद्घाटन अवसर पर यूकोस्ट के निदेशक डॉ0 राजेन्द्र डोभाल ने कहा कि यह परियोजना बेहद लाभकारी व पर्यावरण के लिहाज से बहुत ही उपयोगी है इस परियोजना के लागू होने पर जहां एक और ई-कचरा के न्यूनीकरण पर कार्य किया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर इसकी रिपेयरिंग व संग्रहण से आय का साधन भी हो सकेगा। यह एक अच्छी पहल है कि इस कार्य से जुड़ने वाले लोग बिना किसी लालच के इस परियोजना से जुड़ रहे हैं और अपने आसपास के वातावरण एवं लोगों को स्वस्थ रखने में सरकार का सहयोग कर रहे हैं । डॉ0 राजेन्द्र डोभाल द्वारा इन केन्द्रो से जुड़े सदस्यों को रोजगार प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र में इस हेतु जो भी कार्य संस्था करेगी उसमें नगर निगम द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा, साथ ही साथ महिलाओ को रोजगार व पर्यावरण संरक्षित इस योजना में सहयोगी बनकर ई – कचरा मुक्त करने में योगदान कर सकेंगे । उन्होंने संस्था द्वारा की गई इस पहल का धन्यवाद करते हुए समूह से जुड़ी सभी महिलाओं का साधुवाद दिया।

कितना इलेक्ट्रॉनिक कचरा (ई-वेस्ट) उत्पन्न होता है हर वर्ष दुनिया में ?
   संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट ग्लोबल ई-वेस्ट मॉनिटर 2020 रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में करीब 5.36 करोड़ मीट्रिक टन इलेक्ट्रॉनिक कचरा उत्पन्न हुआ था जोकि 2030 में बढ़कर 7.4 करोड़ मीट्रिक टन पर पहुंच जाएगा। 2019 में अकेले एशिया में सबसे ज्यादा 2.49 करोड़ टन कचरा उत्पन्न हुआ था। इसके बाद अमेरिका में 1.31 करोड़ टन, यूरोप में 1.2 करोड़ टन, अफ्रीका में  29 लाख टन और ओशिनिया में 7 लाख टन इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट उत्पन्न हुआ था। अनुमान है कि केवल 16 वर्षों में यह ई-वेस्ट लगभग दोगुना हो जाएगा। सीपीसीबी द्वारा दिसंबर, 2020 में जारी रिपोर्ट से पता चला है कि 2019-20 में भारत ने 10,14,961.2 टन ई-कचरा पैदा किया था। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-18 और 18-19 के लिए ई-कचरा कलेक्शन का लक्ष्य क्रमश: 35,422 टन और 154,242 टन था। लेकिन वास्तविक कलेक्शन 2017-18 में जहां 25,325 टन था, वहीं 2018-19 में यह केवल 78,281 टन रहा। इसका मतलब है कि भारत ने 2018 में केवल 3 फीसदी कचरा कलेक्ट किया था जबकि 2019 में वो केवल 10 फीसदी था। इसका मतलब यह है कि इस कचरे की एक बहुत बड़ी मात्रा एकत्रित ही नहीं होती है 

स्पेक्स के सचिव डॉ बृज मोहन शर्मा द्वारा निगम क्षेत्र में पहला केंद्र खुलने पर हर्ष व्यक्त करते हुवे कहा कि इसी प्रकार समाज का हर वर्ग सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे तो हम सब मिलकर अपने दून को व प्रदेश को स्वच्छ बना उनके द्वारा जो भी प्रशिक्षण का कार्य इन केंद्रों पर आवश्यक होगा वो प्रशिक्षण तकनीकी के साथ पूर्ण रुप से निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी एवं जो भी सामग्री इस केंद्र के लिए आवश्यक होगी वह समस्त सामग्री इन केंद्रों पर उपलब्ध कराने का प्रयास संस्था द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वैभव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों के अतिरिक्त क्षेत्र के पार्षद श्री सत्येंद्र नाथ एवं आसपास के व्यक्ति उपस्थित रहे। नगर निगम के विभिन्न वार्डों में ई – कचरा न्यूनीकरण केंद्र अक्टूबर माह के अंत तक स्थापित किये जाएंगे ।

कार्यक्रम के अंत में स्पेक्स के सचिव डॉ बृज मोहन शर्मा ने इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए वैभव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, मेयर सुनील उनियाल गामा एवं यूकोस्ट के निदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल आदि का हार्दिक आभार प्रकट किया ।

ई-कचरा संग्रहण केन्द्र देहरादून सम्पर्क सूत्र निम्न प्रकार है –

नाम/ स्थान/ सम्पर्क

1. एस0के0 नौटियाल, पण्डितवाडी, 8476043434

2. हरिराज सिंह, इन्द्रा नगर, 9412768962

3.संध्या  वर्मा, शास्त्रीनगर, सीमाद्वार, 8755926081

4.सीमा तिवाडी, कांवली-ग्राम, 9319528824

5. नीतू वालिया , ब्रहमपुरी पटेलनगर, 9759951645

6. कृष्णा देवी, लोहीयानगर, 8979016614

7. रेखा उनियाल ऋषिविहार, 9627028013

8. रेखा रावत,  विजयपार्क गली न0-11,  7060146614

9. एस0 के0 नौटियाल पण्डित वाडी फेज-2, 847603434

10. चित्रा राणा 3 राजीव कालोनी गोविन्द गढ, 8755049090

11. सुमन इन्टर प्रोइजेज, 25 तिलक रोड देहरादून 9410134045

12. प्रकाश मणी घसमाना, 52/1 इन्द्रा कालोनी चुक्खुवाला  9634204995

13. उवेददुल रहमान, 45 नैशविला रोड देहरादून, 7895202130

14. मुजीबुर रहमान, 947 चुक्खुवाला ओमकार रोड    

15. श्रीमती रजनी बिष्ट, 22 आकाश दीप कालोनी, 8958777725

16. श्रीमती ममता थपलियाल, श्याम पुर अम्बी वाला 9837162048

17. मौ0 आदिल, दून इण्डिन डिफेन्स अकादयी 14/1 लक्ष्मी रोड डालन वाला, 0705588442

18. श्रीमती रजनी बैनजवाल 88/3 साला वाला 8979173396

19. विनोद यादव 70 बौडी गार्ड कैनाल रोड देहरादून   9548103798

20. अनुपूर्णा बिष्ट     18/60 विजय कालोनी फेज 2     9548103798

21. श्रीमती शिखा खण्डुरी, ग्राम जोहरी षो0 ओ0 अनारवाला , 9412974385

22. श्री रविकान्त शुक्ला, किशनपुर, राजपुर रोड, 8006012957

23. बिन्नी उनियाल, गुजराडा मान सिंह       8979014169

24. राजेश यादव, गली न0 77/1 भण्डारी बाग मकान -2 93192476081

25. धनश्याम यादव,  62 नेहरू ग्राम रायपुर    9997176081

26. भूमेश भारती  212/1 इन्द्रेश नगर, कंावली रोड वार्ड -25, 9719005759

27. प्रीति पन्त कारगी 9803804611

28. राकेश कोठरी ,जागृति इंक्लेव डाण्डा , 9719639393

29. आशीष गर्ग, केवल विहार  9410397755

30. सन राईस एकेडमी रायपुर रोड 8171005596

31. मंगेश कुमार, 82 इन्दर रोड वार्ड -29, 8171084987

32. दून जू (डियर पार्क ) मालसी    

33. श्रीमती गायत्री चौहान  116 नई बस्ती चन्दर रोड,राजेश कालोनी 7252983806

34. आशा भण्डारी, हर्रा वाला, मिंय्यावाला, 9997445082

35. प0 मनोज नौडियाल ई-ब्लौक,सरस्वती विहार अजबपुर कलां देहरादून, 9536307943

36. विपिन चंचल, 63 कांवली रोड, छबील बाग वार्ड सं023 9808909172

37. स्पेक्स कार्यालय 115 कृष्ण नगर देहरादून 9411719465

38. मधु कोठारी , चंद्रबनी 8126534739

39. नीरूपाल,सैय्यद मोहल्ला  

40. प्रदीप घिल्डियाल,खुडबुडा

41. आशा मनोरमा शर्मा , अजबपूर-कलां 9027469147

42. शैलैन्द्र शर्मा, शमशेरगढ, 9870789387

43. कमल बंसल, नेहरू ग्राम, 9897741760

44. अम्बुज शर्मा, करनपुर 7017728425

45. कमल थापा ,जाखन      

46. अनुपम गुप्ता, जी0एम0एस0 रोड, 7908496247

47. सरदार देवेन्द्र सिंह, गोविन्द गढ  

48. रीना त्यागी माता मन्दिर रोड, 8898611501

49. श्री बीजु नेगी, धर्मपुर, 9758804216

50. आशीष सक्सेना,रेस्ट कैम्प 9411191554

51.मनोज चोखंडी, नत्थुवाला, 7983703680