स्पर्श वेलफेयर फाउंडेशन की लंबे समय से विचाराधीन योजना जिसके तहत कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों के तीमारदारों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन निशुल्क दिया जाना था का शुभारंभ आज नृरसिंह जयंती के शुभ अवसर देहरादून के स्थानीय गांधी चिकित्सालय में स्थानीय विधायक माननीय खजान दास एवं सीएमएस डॉ0 मनोज उप्रेती, डॉ0प्रवीण पँवार, डॉ0 पी.एस.रावत, संदीप गुप्ता, फार्मेसिस्ट सी.एम. राणा, रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सदस्य मोहन खत्री आदि की मौजूदगी में किया गया।
योजना के प्रमुख सूत्रधार राजीव नेगी (मोंटी) ने बताया कि उनके सॉफ्टवेयर इंजीनियर मित्र लोकेश व कार्तिक के मन में यह विचार कई दिनों से चल रहा था कि कोविड की इस महामारी में वह किस तरह से लोगों की सहायता में अपना सक्रिय योगदान करें। लंबे विमर्श के बाद अंततः सभी साथियों में एक आम राय बनी कि, कोविड पेशेंट के साथ जो तीमारदार (अटेन्डेन्ट) रह रहा है, उसके पौस्टिक भोजन की निःशुल्क व्यवस्था करनी चाहिए। बस फिर क्या था तुरंत टीम का गठन कर, योजना पर काम शुरू कर दिया गया।
योजना के मुख्य संयोजक की जिम्मेवारी पूर्व पार्षद संदीप पटवाल को सौंप दी गयी, जिन्होंने अपने पुराने सहयोगियों को इकठ्ठा कर दो टीमों का गठन कर दिया । पहली टीम जो भोज्य सामग्री की उपलब्धता, निर्माण व पैकिंग का कार्य देखेगी जिसमें प्रमुख रूप से राकेश बछेती,उमेश डोभाल,विपिन चाचर,पूरण थापा, सुशील कुमार, जितेंद्र धीमान, तरन तेज सिंह आदि हैं।

दूसरी टीम जो विपणन (distribution) का काम देखेगी उसमें संदीप पटवाल स्वयं व सहयोगी के रूप में अम्बुज शर्मा व अन्य साथी (सुविधानुसार) लोग देखेंगे।
इस योजना के अंतर्गत फिलहाल अगले 15 दिनों तक तीमारदारों के दोनों समय के भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने का विचार है।उसके बाद अगर लोग चाहेंगे तो इस योजना को आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा।
साथ ही मुख्य संयोजक ने अपने सहयोगियों के फोन नंबर जारी करते हुऐ लोगों से अपील करी कि अगर वह किसी ऐसे व्यक्ति को जानते है जो कोविड के चलते ‘होम कोरेन्टीन’ हो रखा हो या कहीं कोई बुजुर्ग एकाकी परिवार रह रहा हो जो महामारी के चलते भोजन बनाने में असमर्थ हो उन तक यह नंबर पहुचाने की कृपा करें।

(नोट : होटल मधुबन से 2 किमी की दूरी व दिन के भोजन के लिए सुबह 11 बजे तक व शाम के भोजन के लिए शाम 5 बजे तक निम्न नंबरों पर फोन या मैसेज कर दें।)

1…7017728425 (अम्बुज शर्मा)
2…8273945107 (संदीप पटवाल)
3…9997100887 (उमेश डोभाल)
4.. 8393995566 (विपिन चाचरा)
5. 9897356777 (प्रदीप कुकरेती)
6. 9897987111 (संजय रावत )

Sparsh Welfare Foundation’ launches ‘Free Kitchen’ for the victims of Kovid victims

#ukesu