नई दिल्ली 3 मार्च : कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुखार होने की वजह से गुरुवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी उनकी हालत स्थिर है। सर गंगाराम अस्पताल ट्रस्ट सोसाइटी के चेयरमैन डॉ डी. एस. राणा के अनुसार, ‘यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुखार के कारण 2 मार्च 2023 को चेस्ट मेडिसिन विभाग के सीनियर कंसल्टेंट विभाग डॉ अरूप बसु और उनकी टीम के तहत सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी निगरानी और जांच की जा रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता को आखिरी बार छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में संपन्न पार्टी के 85वें महाधिवेशन में 25 फरवरी को देखा गया था, जहां उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि सबसे बड़ी खुशी है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ उनकी पारी का अंत हो सका। मीडिया के एक हिस्से में उनके बयान को ‘राजनीति से संन्यास’ के रूप में पेश किया गया था, जिसका बाद में पार्टी ने खंडन किया. सोनिया गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा था, ‘सोनिया जी की टिप्पणी का मतलब अध्यक्ष पद की पारी पूरी होने को लेकर था, राजनीति से पारी के पूरी होने के बारे में नहीं था।
महाधिवेशन में सोनिया गांधी ने कहा, ‘यह मेरा सौभाग्य रहा है कि 1998 में पहली बार अध्यक्ष बनी। इन 25 वर्षों में हमारी पार्टी ने बड़ी उपलब्धियां भी देखीं और गहरी निराशा भी देखी… आप लोगों के सहयोग से हमें ताकत मिली . उन्होंने कहा, “पहले 2004 में जीत मिली और फिर डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व के साथ 2009 में जीत मिली, इससे मुझे व्यक्तिगत तौर पर संतोष मिला। लेकिन यह मेरे लिए सबसे सुखद है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के साथ मेरी पारी का अंत हो सका।
#Sonia_Gandhi #Sir_Ganga_Ram_Hospital #Congress #Dr_Manmohan_Singh #सोनियागांधी #सरगंगारामअस्पताल #कांग्रेस #डॉमनमोहनसिंह