देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा 2022 के लिए चंद ही महीने बचे हैं ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी देवभूमि की धरती पर कदम रख दिया है और अब पैर पसारने की तैयारी कर रही है । जहां एक और कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर आपस में मद्दे नजर आते हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने की बात की है । इसी बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के रुड़की जिले में प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री के चेहरे की ओर इशारा किया है। उनकी प्रेस वार्ता से साफ हो गया है कि उत्तराखंड में AAP का मुख्यमंत्री चेहरा कर्नल कोठियाल हो सकते हैं ।
सिसोदिया ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि
उत्तराखंड का अगला CM कौन हो – भ्रष्ट नेता या देशभक्त फौजी है यानी कर्नल अजय कोठियाल आर्मी में रहे हैं और मनीष सिसोदिया का यह बयान साफ कर देता है कि आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा कोई और नहीं बल्कि कर्नल अजय कोठियाल ही होंगे।