देहरादून (26अगस्त 2020)। उत्तराखण्ड की प्रथम स्नातकोत्तर महिला श्रीमती ललिता चन्दोला वैष्णव का 110वां जन्म दिवस विश्वम्बर दत्त चन्दोला अध्ययन एवं शोध संस्थान में मनाया गया तथा ललिता चन्दोला वैष्णव स्मृति कक्ष का उद्घाटन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती ललिता चन्दोला वैष्णव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तराखण्ड के प्रथम पत्रकार श्री विश्वम्बर दत्त चन्दोला की पुत्री थी।
सहस्त्रधारा रोड स्थित विश्वम्बर दत्त चन्दोला मार्ग स्थित अध्ययन एवं शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा ‘काउ’ ने इस अवसर पर कहा कि यह मेरे लिए अत्यन्त गर्व का विषय है कि ऐसी महान विभूतियों का मेरे विधानसभा क्षेत्र में संस्थान हैं, जिनसे वर्तमान पीढ़ी और भविष्य में अनेक लोग शोध सम्बन्धी ऐतिहासिक जानकारियों से लाभान्वित हो सकते हैं।
विश्वम्बर दत्त चन्दोला जैसे उस सदी के पत्रकार जो कि अंग्रेजों के साथ ही राजशाही की दोहरी गुलामी में निर्भीकता से कई दशक तक कलम चलाते रहे, ऐसे आदर्श लोगों के आलेख आज की पीढ़ी को नया रास्ता दिखा सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि यमकेश्वर विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूरी ने श्रीमती ललिता चन्दोला वैष्णव को याद करते हुए कहा कि आज से 60 वर्ष पूर्व जब महिलाओं की स्थिति बहुत अच्छी नहीं मानी जाती थी, ऐसे समय में श्रीमती ललिता चन्दोला वैष्णव का स्नातकोत्तर की पढ़ाई करके विद्यालय प्राचार्य तक पहुंचना उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात तो है ही, साथ ही हमें यह विचार करने के लिए भी विवश करता है कि वर्तमान में जब मूलभूत संसाधनों का प्रचार-प्रसार हो रहा है तो महिलाओं के प्रति अत्याचार क्यों बढ़ रहे हैं।
‘धाद’ संस्था के लोकेश नवानी ने विश्वम्बर दत्त चन्दोला के ऐतिहासिक दस्तावेजों को अमूल्य धरोहर बताते हुए बेहतर तरीके से संजोने की राज्य सरकार से मांग की। कार्यक्रम में बार ऐसोसिऐशन के पूर्व अध्यक्ष श्री ओ0पी0 सकलानी, हिन्दी साहित्य समिति के जगदीश बाबला, पार्षद संजीव मल्होत्रा (सोनू ), दीपेन्द्र दत्त चन्दोला, ललित मोहन लखेड़ा, बृजमोहन गोयल आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विजयेश नवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शक्ति केन्द्र अध्यक्ष श्रीमती सुनीता लखेड़ा, श्रीमती रंजना भण्डारी, एस. स्वामी, डी.बी.एस. कालेज के पूर्व अध्यक्ष संजय रावत, आनन्द बहुगुणा, इन्द्रभूषण बडोनी, सतेन्द्र भण्डारी, अनुपमा चन्दोला, आशीष उनियाल, विक्रम गुसांई, अम्बुज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
#LalitaChandolaVaishnav #VishwambarDuttChandola #RituKhanduri #UmeshSharma‘Kau