Shuffling, DM also changed in the responsibilities of IAS and PCS officers
उत्तराखंड शासन ने कई आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में किया फेरबदल, कुछ जिलों के डीएम भी बदले गए
देहरादून, राज्य सरकार ने कई आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है। कुछ आईएएस अधिकारियों से कुछ विभाग कम कर उन्हें हल्का किया गया है तो कुछ की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है। कुछ जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हटाया दिया गया है। प्रमुख सचिव मनीषा पंवार से जलागम और मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का दायित्व हटा दिया गया है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, चंपावत के डीएम बदल दिए गए हैं।
हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत को मेलाधिकारी हरिद्वार नियुक्त किया गया है। डा. भूपेंद्र कौर औलख से खेल एवं युवा कल्याण विभाग हटा दिया गया है। उन्हें सचिव जलागम और मुख्य परियोजना निदेशक जलगाम बनाया गया है, शेष विभाग उनके पास यथावत रहेंगे। आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन और उद्यान की जिम्मेदारी भी दी गई है। सौजन्या को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बृजेश कुमार संत से खनन विभाग हटा दिया गया है उन्हें सचिव प्रभारी खेल/युवा कल्याण एवं निदेकश खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। सी रविशंकर को देहरादून का जिलाधिकारी बनाया गया है। सविन बंसल को डीएम नैनीताल बनाया गया है। पी षणमुगम को टिहरी का डीएम बनाया गया है। दीपेंद्र कुमार चैधरी हरिद्वार के डीएम बनाए गए हैं। सुरेंद्र नारायण पांडे को चंपावत का डीएम बनाया गया है।