एस एफ़ आई कि तीन दिवसीय शिक्षण शिविर का आज दूसरे दिन का विषय “संविधान” रहा । जिसमें शिक्षक एस एफ़ आई राष्ट्रीय कमेटी के साथी अमित ठाकुर रहे। वर्तमान में संविधान पर लगातार हो रहे हमलों पर चर्चा की गई।
क्या कहा बृंदा करात ने अमित शाह के बारे में यह भी जाने
https://jansamvadonline.com/poltical/amit-shah-a-hate-minister-not-a-home-minister-brinda-karat/
इसके अतिरिक्त शिक्षा के बारे में बताते हुए उन्होंने विज्ञानिक शिक्षा होने की भी बात की गई। दूसरा स्तर न्यू एजुकेशन पॉलिसी विषय रहा जिस के टीचर विक्रम जी रहे ,उन्होंने बताया कि कैसे शिक्षा पर लगा तार बजट में कटौती की जा रही है । लगातार शिक्षा को निजीकरण की तरफ ले जाया जा रहा है ।जिस से एक बड़ा तबका शिक्षा से वंचित रहता है ।
संचालन प्रदेश सचिव हिमान्शु चौहान ने व अध्यक्षता नितिन मलेठा ने किया।
https://jansamvadonline.com/education/sfi-started-schooling/