देहरादून,आज एस एफ आई राज्य कमेटी की और से गेट-टू-गेदर का कार्यक्रम किया गया ।
      कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव हिमांशु चौहान व अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा ने की।वक्ताओं के रूप में डी ए वी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लेखराज,पूर्व छात्रसंघ सहसचिव अनुराधा,पूर्व बार काँसिल उपाध्यक्ष शम्भू प्रसाद ममगई, विज्ञान आन्दोल से जुड़े विजय भट्ट ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जनगीतों के आयोजन सतीश धोलाखंडी के द्वारा किया गया।
   एसएफआई के वर्तमान साथियों ने एस एफ आई में रहे पुराने साथियों से स्वाधीनता,जनतंत्र और समाजवाद के उद्देश्य को सफल बनाने लिए विचार किया साथ ही वर्तमान में संगठन को मजबूत बनाने तथा साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ने एवं सोशल मीडिया में बढ़ रही अफवाहों को रोकने जैसी कई समस्याओं पर विचार-विमर्श किया और एक-दूसरे के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर एस एफ आई कि डी.ए.वी छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुप्रिया भंडारी ने कहा कि शिक्षा का निजीकरण आज गंभीर समस्या है और जिस तरह सरकारी स्कूल-कॉलेजों को कमजोर किया जा रहा है वह ग़रीब तबके के लोगों को शिक्षा से दूर कर रहा है जिसके लिए व्यापक संघर्ष की आवश्यकता है।
    इस अवसर पर मनमीत,लेखराज,दीपक राणा,कुलदीप,रोहित जोशी,बसंत जी,सुरेश तोमर,शैलेन्द्र परमार, मनोज कुँवर,सुमन,अंजली, काजल,अतुल कान्त, सोनाली,अर्जुन रावत ,कमलेश खंतवाल,भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।