एस-एफ-आई-ने-की-स्कूलिंग-की-

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(एसएफआई) ने तीन दिवसीय स्कूलिंग की शुरुवात सहारनपुर चौक से गांधीग्राम स्थित पुरण चंद स्मृति भवन तक रैली के साथ किया । रैली के बाद जिलों से आये प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहाँ कि संगठन में स्कूलिंग की बहुत महत्व है क्योंकि समाज, शिक्षा नीति व राजनीति को समझ कर ही हम छात्र- छात्राओं की लड़ाई को बेहतर ढंग से लड़ सकते है ।
स्कूलिंग के प्रथम दिन साथी विजय रावत जी ने वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर अपनी बात रखते हुए कहाँ कि स्कूलिंग में विभिन्न जिलों से 52 प्रतिनिधि शामिल रहे ।