राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर एस एफ आई द्वारा गांधी एक विचार नाटक का मंचन किया । जनगीतों की प्रस्तुति ।
देहरादून ,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वी शहादत दिवस के अवसर पर आज.स्टूडैन्टस फैडरेशन आफ इण्डिया sfi ने आज संयुक्त मार्च के अवसर पर अम्बेडकर पार्क मे नाटक का मंचन किया गया ।नाटक ने गोडसे द्वारा गांधी जी की हत्या को आर एस एस द्वारा हिन्दू मुस्लिम के मध्य वैमनुस्यता तथा समाज मे घृणा फैलाने की साजिश का पर्दाफाश कर आमज़नता को सन्देश दिया कि आर एस एस किस तरह से नफरत की राजनीति करती आयी है ।नाटक ने वर्तमान मे साम्प्रदायिक राजनीति का भी पर्दाफाश किया ।नाटक ने राम नाम की आढ मे संघ द्वारा फैलाई गई घृणा की भी पोल खोली तथा कहा कि राम को इस देश मे मर्यादा पुरूषोत्तम राम के रूप मे देखा गया । नाटक मे राम किसी धर्म विशेष का न होकर भारतीय संस्कृति के प्रतीक रूप पूजनीय है।कबीर जैसे नास्तिक कवि ने भी अनगिनित जगह राम शब्द का प्रयोग तथ गुरू ग्रन्थ मे उनका नाम उल्लेखनीय है ।

नाटक मे मुख्य कलाकार हितेश गांधी ,गोडसे नितिन मलेठा ,हिमांशु नेहरू ,,रामकृष्ण करकरे मीनाक्षी ,आप्टे हिमांशु ,शकर कैसटैया हितेश ,माउन्ट वैटन सुमन ,सरदार पटेल शैलेंद्र ,सूत्रधार मे त्रिलोचन भट्ट ,हिमाक्षी,हिमांशु ने अपनी भूमिका बखुबी निभाई । परेड ग्राउण्ड एन आर सी विरोधी धरने मे हिस्सेदारी की ।इस अवसर पर मनोज ,शुप्रिया,दीक्षा ,लेखराज ,राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,कृष्ण गुनियाल ,भगवन्त पयाल ,रविन्द्र ,एस एस नेगी ,आदि बडी संख्या लोग शामिल थे ।