देहरादून, 30 दिसम्बर : एसएफआई डीएवी कालेज इकाई ने 52 वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम स्थानीय कार्यालय मे गया। कार्यक्रम का संचालन इकाई उपाध्यक्ष कामरेड सोनाली नेगी व अध्यक्षता कामरेड मनोज कुवंर द्वारा की गई । कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी बातें रखी ।
प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा ने कहा कि छात्रों को हमेशा शिक्षा के लिए संघर्ष करना चाहिए एसएफआई देखती है कि कॉलेज में अनेक समस्याएं हैं जैसे लाइब्रेरी गर्ल्स कॉमन रूम ऐसी अनेक समस्याएं है स्पाई इन समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्षरत रहा है ।
प्रदेश सचिव हिमांशु चौहान ने कहा कि एसएफआई हमेशा स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के लिए संघर्ष करती रहेगी । इकाई छात्रा प्रतिनिधि सुमन नेगी ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं और छात्राओं को संगठित होने के लिए जरूरत है । एस एफ आई पूर्व छात्र नेता व ए आई एल यू से शांति प्रसाद जी ने बताया कि अपने संघर्षों की बात रखी और साथ ही कहा छात्रों को संगठित होने और वैज्ञानिक शिक्षा के लिए संघर्ष करने हेतु प्रेरित किया ।
सचिन सैनी ने कहा कि एसएफआई ऐसा संगठन है जो हमेशा समाज में रहने वाले लोगों और छात्रों के हितों के लिए संघर्ष करता है ।
इकाई अध्यक्ष मनोज कुंवर ने कहा कि वर्तमान में राज्य के अंदर छात्रवृत्ति की सबसे बड़ी समस्या रही है, एसएफआई इस लड़ाई को तब तक लड़ेगी, जब तक अंतिम छात्र को छात्रवृत्ति नहीं मिल जाती ।

एस एफ आई डी ए वी इकाई ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी का घेराव किया । एसएफआई दिनांक 27/12/2021 को पहले ही इस संबंध में ज्ञापन दे चुका था, एसएफआई ने देखा कि अभी तक हमारी इस पिछले ज्ञापन का कोई जवाब नहीं दिया है। यह बहुत ही शर्म की बात जिला समाज कल्याण व प्रशासन ने अभी तक छात्रों की इस मांग को लेकर कोई भी सुध नहीं ले रहा है। हम यह देखते हैं कि बीते कुछ दिनों से लगातार छात्र जिला समाजकल्याण अधिकारी के पास लगा रहा है कि हमारी छात्रवृत्ति की ऑनलाइन पोर्टल खोला जाए लेकिन प्रशासन ने अभी और हमे प्रशासन से अभी तक कुछ भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया है।और अभी तक हमारी इन मांगों पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया । छात्रवृत्ति फार्म से वंचित रहने वाले छात्र गरीब परिवार से आते हैं। एसएफआई ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से आश्वासन मांगा है कि 5 जनवरी 2022 तक छात्रवृत्ति का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाना चाहिए, अगर जिला समाज कल्याण अधिकारी 5 जनवरी 2022 तक छात्रवृत्ति ऑनलाइन पोर्टल नहीं खुलवाती है तो एसएसआई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेगी इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण अधिकारी व प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा, प्रदेश सचिव हिमांशु चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र परमार, डी० ए० वी० कॉलेज इकाई अध्यक्ष मनोज कुमार, इकाई उपाध्यक्ष सोनाली नेगी, छात्रा प्रतिनिधि सुमन नेगी, इकाई सह सचिव हितेश थपलियाल, शुभम कंडारी, सोनू सिंह, योगेश बिष्ट, अरविंद प्रसाद, सचिन सैनी, नासिर, सुरेश, स्वाति, पूर्व छात्र नेता संतराम जोशी, अजय, कविता, कुलदीप वर्मा, सुमित सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।