दुबई स्थित एक प्रतिष्ठित होटल चेन में हेड शेफ के पद पर कार्यरत उत्तराखंड निवासी त्रिलोक सिंह को सोशल मीडिया पर एक महिला से गाली गलौज उस समय महंगा पड़ गया जब एक फेसबुक पोस्ट कारण उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया और साथ ही उनके वीज़ा को निरस्त करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है. कथित तौर पर दुबई में कार्यरत गढ़वाल के ग्राम बैंजवाडी निवासी त्रिलोक सिंह पर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने और उसके साथ बलात्कार करने की धमकी देने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
त्रिलोक सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून का प्रतिरोध कर रही दिल्ली में कानून की छात्रा स्वाति खन्ना के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से अत्यधिक अश्लील टिप्पणी करते हुए फेसबुक पोस्ट में स्वाति को वेश्या कहते हुए कहा कि उसका दिल्ली में बलात्कार किया जाएगा जिस के खिलाफ सोशल मीडिया में बवंडर खड़ा हो गया. दुबई में नौकरी वाले त्रिलोक सिंह की स्वाति खन्ना के खिलाफ यौन हिंसा की इस टिपण्णी को दुबई के समाचार पत्र गल्फ टाइम्स ने संज्ञान में लेते हुए इस मुद्दे पर विस्तृत समाचार प्रकाशित किया। यह मुद्दा स्वाति खन्ना द्वारा त्रिलोक सिंह की सोशल मीडिया में पहचान स्थापित करने व ऐसे मानसिक विकृत व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग के उपरांत प्रकाश में आया. गल्फ न्यूज़ में यह समाचार प्रकाशित होने के कुछ घंटों के उपरांत ही त्रिलोक सिंह की छुट्टी कर दी गयी और साथ ही उनके वीज़ा को निरस्त करने की संस्तुति भी सरकार को अग्रसारित कर दी गयी. उल्लेखनीय है कि इस से पूर्व भी दुबई से अनेक भारतियों को सोशल मीडिया पर अभद्र टिपण्णी करने के एवज़ में घर का रास्ता दिखाया जा चुका है. इंटरनेट के इस युग में बेशक गाली – गलौज करने की प्रवर्ति बढ़ी है किन्तु यदि किसी के व्यक्तित्व पर दाग लग गया तो वह पीछा नहीं छोड़ता और जागरूक उपभोक्ता ऐसे अपराधियों को नौकरी देने वालों का बायकॉट करने से पीछे नहीं हटते। त्रिलोक सिंह के लिए दुबई के दरवाज़े ही बंद नहीं हुए हैं उसे अब कहीं और भी काम मिलना इतना आसान नहीं होगा.
Gulfnews
https://jansamvadonline.com/bhrashtaachaar/game-is-going-on-in-connivance-with-the-tenders-of-government-jobs-and-contracts/