आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्बारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्रीमती दमयन्ती रावत (88) जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। अभी सप्ताह भर पूर्व ही उनके पुत्र का देहान्त हुआ था।

वहीं दूसरी ओर राज्य आंदोलनकारी मंच के संयुक्त सचिव प्रमोद पंत क़ी माता जी मुन्नी देवी (77) का देर रात इलाज ना मिल पाने के कारण देहान्त हो गया। वह घर पर थी और कोवेक्सीन लगाने के बाद से बुखार से पीड़ित थीं कल रात उनका आक्सीजन लेवल अचानक नीचे आ गया जिस कारण जीवन से हार गई।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी व सरोज पंवार ने कहा कि पृथक राज्य क़ी लड़ाई में वह हमारी बहुत कर्मठ साथी थीं उनका इस तरह जाना दुःखद है।
ओमी उनियाल व वेदानन्द कोठारी ने कहा कि उन्होंने कभी कल्पना भी नही करी थी कि तीमारदार मरीज को लेकर अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद भी इलाज नही करवा पायेगा।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में मुख्यतः ओमी उनियाल,जगमोहन सिंह नेगी,रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती,अम्बुज शर्मा, रविन्द्र जुगरान,पूरण सिंह लिंग्वाल,चन्द्र किरण राणा,राकेश नौटियाल व दीपक बर्थवाल,वीरेन्द्र पोखरियाल,महिपाल शाह,शिवानंद चमोली,मनमोहन नेगी,सुरेश नेगी,भानु रावत , पुष्पलता सिल्माणा राधा तिवारी,अरुणा थपलियाल,सुलोचना भट्टप्रभा नैथानी,सुमित थापा,गणेश डंगवाल,विनोद असवाल,सतेन्द्र नोगाई,सुनील जुयाल व प्रभात डंडरियाल आदि थे।

उत्तराखंड में कोरोना हुआ बेकाबू