देहरादून, उत्तराखंड संयुक्त संगठन मोर्चा के तत्वधान धरना स्थल को शहर के बीच में ही रखने की मांग को लेकर जिलाधिकारी देहरादून के कैम्प कार्यलय में ज्ञापन सौंपा गया। NRC ,CAA व NPR के विरोध में धरना 40 वे दिन भी जारी रहा । वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि जब तक केंद्र सरकार CAA NRC व NPR पर कदम वापस नही करेगी तब तक हमारा धरना गाँधी पार्क में ही चलता रहेगा, साथ- साथ धरना स्थल को शहर में ही लाने की मांग लगातार जारी रहेगी ।
आज की बैठक में जयकृत कंडवाल को मीडिया कोडिनेटर की जिम्मेदारी दी गई, मनोज ध्यानी, दौलत कुँवर, रजिया बेग,प्रमिला रावत, हिमांशु चौहान, सचिन थपलियाल, गीता बिष्ट ,नजमा खान, रईस फातिमा व रेखा नेगी को संयोजक मंडल का सदस्य बनाया गया। आज धरने में सरदार खान, अमीर बानो, एस एस रजवार, सितारा महराज बेगम, नाजरीन, शाहीन ,नरेश मालसी,छत्रपाल, नईम कुरेशी,धर्म सिंह ,अमन, सतपाल सिंह,नजमा खान, अब्दुल हाफिज,खलिम , जराफत कुरेशी, गौहरअली, आजम खान आदि लोग उपस्थित रहे।
https://jansamvadonline.com/protest/ussm-started-strike-in-gandhi-park/