देहरादून,31जनवरी: डोईवाला विधानसभा सीट से भाजपा के तीन बागी उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है। इसकी घोषणा रिस्पना पुल स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने की।

उन्होंने कहा कि पार्टी के बागी उम्मीदवारों से बातचीत करने के बाद उन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस ले लिया है। डोईवाला सीट से भाजपा के जिन तीन बागी उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है उनमें सौरभ थपलियाल, सुभाष भट्ट व राहुल पंवार शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी के एक अन्य बागी दिगंबर सिंह नेगी को मनाने की कोशिशें चल रही हैं। इस पत्रकार वार्ता में सौरभ थपलियाल व सुभाष भट्ट भी उपस्थित रहे।इनके अलावा कुछ अन्य सीटों से भी भाजपा के बागी उम्मीदारों ने नाम वापस लिए हैं। इनमें तेग बहादुर, जय भगवान व नितिन शर्मा शामिल हैं। 

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के लिए खुशखबरी है। पार्टी के दिग्गज नेता ने शूरवीर सिंह सजवाण ने नाम वापस ले लिया। इससे कांग्रेस कैंप में खुशी का माहौल है।

उल्लेखनीय है कि टिकट न मिलने से नाराज शूरवीर सिंह सजवाण ने निर्दलीय नामांकन कराया था। परिणाम कांग्रेस के अधिकृत्य प्रत्याशी जयेंद्र रमोला की मुश्किल बढ़ गई थी। इस बीच, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व में सजवाण को मनाने के प्रयास जारी रखे। सोमवार को तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने सजवाण से फेस- टू-फेस बातचीत की। पार्टी हित का वास्ता दिया और सजवाण मान गए। उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भरे गए अपने नामांकन को वापस ले लिया।

https://jansamvadonline.com/poltics/congress-gave-a-big-responsibility-to-the-shorveer-sajwan/