देहरादून 26 अप्रैल: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना बढ़ने लगा है पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है बताया जा रहा है कि 2 दिन से उन्हें शारीरिक तौर पर परेशानी आ रही थी ऐसे में एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को आइसोलेट किया था। आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्होंने फिलहाल खुद को आइसोलेट किया है उनके स्टाफ में भी बेचैनी देखने को मिली है ।
आपको बता दें कि हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के मौके पर कैबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री के साथ कल शामिल हुए थे जिसमें कई अधिकारियों और कार्यकर्ता भी मौजूद थे । ऐसे में एक बार फिर सतर्कता बढ़ने लगी है आपको बता दें कि आज पूरे प्रदेश में कोरोना के 16 नए मामले आए हैं जबकि 2 मरीज स्वस्थ हुए हैं इस तरह से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 87 हो गई है देहरादून में 13 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि हरिद्वार नैनीताल पिथौरागढ़ में एक-एक नए मरीज सामने आए हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर से चौकसी बढ़ा दी है और सतर्कता रखी जा रही है कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के कोरोना संक्रमित होने के साथ प्रदेश में कोरोना की निगरानी तेज होने जा रही है। आपको बता दें कि प्रदेश के 9 जिलों में आज नए केस आज नहीं मिले हैं मगर जिस तरह से देहरादून में 13 नए मरीज सामने आए हैं ऐसे में सतर्कता जरूरी हो गई है सबसे महत्वपूर्ण बात है कि कैबिनेट मंत्री के संपर्क में आने वाले लोगों को अपनी सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी अब अपनी तैयारी को तेज कर दिया है बताया जा रहा है कि जल्दी कोविड-19 नई गाइडलाइन आ सकती है सावधानी जरूरी हो गई है फिलहाल कोरोना की रोकथाम को लेकर एक बार फिर चौकसी बढ़ सकती है क्योंकि चाइना में जिस तरह के हालात हैं उसके मद्देनजर देश में भी मॉनिटरिंग तेज हो सकती है.
कल हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री के हुए थे शामिल