आज दिनांक 14 मार्च 2021 को प्रातः 11-बजे को ईष्ट सेवा समिति के माध्यम से पंचायती मंदिर दर्शन लाल चौक में राजराजेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री कुंजीका प्रसाद उनियाल जी ने 2021 में होने वाले मां भगवती के यज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत मां भगवती के अखंड यज्ञ का दिन सुनाया पूज्य गुरुदेव ने 11 जून से 20 जून तक चलने वाले अखंड यज्ञ एवं अपराहन काल में दिव्य श्रीमद् देवी भागवत कथा का दिव्य आयोजन होने का शुभ दिन निकाला। उनियाल जी ने कहा है यज्ञ अपने अखंडता और तपस्या के लिए किया जाना है जो भी भक्त इस यज्ञ में आए यह सोच कर आए हैं कि हमें स्वयं अपने को वहां पर धर्म एवं सनातन धर्म के लिए प्रतिष्ठित होना है
काफी संख्या में में सिद्ध पीठ देवलगढ़ मंदिर के मुख्य पुजारी श्री कुंजिका प्रसाद उनियाल जी देहरादून के प्रतिष्ठित मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी एवं उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकरी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी महासचिव रामलाल खंडूड़ी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। उनियाल जी ने 2021 में होने दिव्य आयोजन होने का सुभ दिन सुनाया उनियाल जी ने कह के लिए किया जाना है जिसके पश्चात भागवत कथा के प्रवक्ता पं0 सुरेंद्र प्रसाद सुंद्रियाल जी ने अपने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि यह यज्ञ उत्तराखंड के देव संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के लिए एवं समस्त सुखों एवं ऐश्वर्या के लिए किया जा रहा है इस यज्ञ में प्रत्येक जनमानस को अपनी अहम भूमिका और भागीदारी निभानी है जिसके लिए सभी भक्तों ने इस यज्ञ में जुड़ने का संकल्प लिया और आचार्य जी को मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने आश्वासन दिया कि म आपके साथ इस यज्ञ में तन मन धन से आपके साथ जुड़े हुए हैं गामा जी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य होगा कि हम इस यज्ञ में अपनी आहुति दे सकेंगे एवं उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने में अपना अहम योगदान इष्टदेव सेवा समिति को प्रदान कर सकेंगे यह यज्ञ 11 कुंटल हवन सामग्री से 9दिन 9 रात्रि तक अखंड चलेगा जिससे इस यज्ञ के माध्यम से सतचंडी महायज्ञ के माध्यम से आहुति दी जाएंगी जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों के ब्राह्मण सिद्ध पीठों के ब्राह्मण भी इसमें भाग लेंगे देश प्रदेश के भक्तों को भी इसमें आने का आवाहन किया गया है एवं सभी धार्मिक. सामाजिक, सांस्कृतिक, कीर्तन मंडली,आप भी इस यज्ञ से जुड़िए 11 जून से 20 जून तक प्रतिदिन चलने वाला यज्ञ 11 जून को शुभ मुहूर्त पर प्रारंभ होगा जिसके बाद अग्नि मंथन के पश्चात यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा तत्पश्चात भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसको (उत्तराखंड में देव जल यात्रा भी कहा जाता है )अपराह्न काल में मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्री सुरेंद्र प्रसाद सुंद्रियाल जी महाराज श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण कराएंगे यह एक निरंतर नव दिन तक चलता रहेगा एवं विराम दिवस पर गंगा दशहरा के पावन पर्व पर निर्धन कन्याओं का विवाह कराने का भी आयोजन किया जाएगा जो भी निर्धन कन्या एवं निर्धन परिवार है वह भी इष्टदेव सेवा समिति से संपर्क कर सकते हैं तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सभी भक्तों को हरियाली हवन का प्रसाद एवं यज्ञ के (जुन्याल पत्र पुष्प) प्रसाद रूप में भेट किए जाएंगे जो भी भक्त जन इस यज्ञ में यजमान बनना चाहता है ईष्ट देव सेवा समिति से संपर्क करके इस यज्ञ में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है यह यज्ञ उत्तराखंड के संस्कृति का एक अनोखा समावेश होगा एवं ईष्ट देव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मनोज उनियाल जी ने कहा कि यह यज्ञ ईष्ट देव सेवा समिति पहली बार कर रही है जिसमें ईष्ट देव सेवा समिति के अनेकों क्षेत्रों से एवं देश प्रदेश से मुख्य यजमान बनाएगी एवं उनको और उनके परिवार को इस महान यज्ञ से जोड़ करके उत्तराखंड के सिद्ध पीठ श्री राजराजेश्वरी मंदिर देवलगढ़ पौड़ी गढ़वाल की ओर आने पर प्रार्थना करेगी और उत्तराखंड के दर्शन पाकर सबके परिवारों लाभान्वित करेगी उत्तराखंड के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और हमारे स्वरोजगार को स्थानीय युवकों को भी इसमें जुड़ने का मौका मिलेगा जिसमें सभी लोगों को एकजुट होने का आव्हान किया है यह यज्ञ समस्त कार्यों की सिद्धि के लिए किया जाएगा।
अंत मे सभी ने आचार्य श्रीत सुन्दरियाल जी को जन्मदिन क़ी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित क़ी साथ आचार्य द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए पुनः अपील क़ी कि सभी जून माह में अपने सपरिवार देवलगढ़ मंदिर के दर्शन करके पुण्य के भागी बने इस कार्यक्रम में आज आचार्य राजदीप भट्ट सितंबर सिंह पवार, गीता रानी, मनोज धस्माना, संध्या थापा, गंभीर सिंह राणा, जी अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।
आचार्य मधुसूदन जी
7579192595
9927564221