देहरादून,8 जुलाई:स्वछता पखवाड़े 2023 अंतर्गत सी.एस.आर, ओ.एन.जी.सी, देहरादून के सहयोग से समर्पण संस्था द्वारा सीमाद्वार क्षेत्र में स्थित “बालिका खुला आश्रय गृह” में “सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन” की स्थापना के साथ ही महिलाओ व् किशोरियों हेतु इस लाभकारी परियोजना का शुभारंभ दिनांक 03.07.2023 को संयुक्त रूप से कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आर.एस.नारायणी,प्रमुख-कॉर्पोरेट प्रशासन,ओएनजीसी, देहरादून व् डॉ.गीता खन्ना (अध्यक्षा) उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम अंतर्गत देहरादून जनपद के पांच स्थानों गवर्मेंट बालिका विद्यालय ऋषिकेश, गवर्मेंट बालिका विद्यालय, लक्खीबाग, मलिन बस्ती शास्त्री नगर, मलिन बस्ती रीठा मंडी एवं राजकीय बालिका गृह केदारपुरम में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की स्थापना की जाएगी, जिससे लगभग 10000 से अधिक महिलाओ व् किशोरियों को अपनी स्वछता हेतु घर के निकट सेनेटरी नैपकिन मात्र 02 रूपये में उपलब्ध हो पायेगा।
कार्यक्रम की मुख्य अथिति श्रीमती आर.एस.नारायणी, प्रमुख- कॉर्पोरेट प्रशासन द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया की सी.एस.आर- ओ.एन.जी.सी समर्पण संस्था द्वारा किये गए इस प्रकार के प्रयास को हमेशा प्रोत्साहित करता है l इस योजना के माध्यम से बालिका गृहों एवं बालिका विद्यालाओ के साथ ही मलिन बस्तियों की महिलाओ को उनके आस पास ही अपनी व्यक्तिगत स्वछता हेतु सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ० गीता खन्ना (अध्यक्षा) उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग ने महिलाओ से आवाहन किया कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी महिलाओं की व्यक्तिगत स्वछता हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है। एक डॉक्टर होने के नाते मैं इस सुविधा का महत्व बेहतर जानती हूँ। कार्यक्रम में ओएनजीसी से रामराज दिवेदी, सी.जी.एम्, कॉर्पोरेट प्रशासन,श्री सैनी जीएम् एवं समन्वयक,कॉर्पोरेट प्रशासन,डी.डी.सिंह,मेनेजर व् एवं वरिष्ट अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।
समर्पण संस्था के अध्यक्ष विपिन पंवार द्वारा बताया गया कि ओएनजीसी देहरादून के सहयोग से सभी प्रस्तावित स्थलों पर आगामी 15 दिवसों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन व् इन्सिंरेटरों की स्थापना कर दी जाएगी व् भविष्य में संस्था अन्य स्थलों पर भी सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन व् इन्सिंरेटरों का प्रयास किया जायेगा।