कार्यक्रम का प्रसारण जयन्ती की पूर्व संध्या 24 अप्रैल को सांय 5:45 बजे तथा 25 अप्रैल को प्रातः 9:30 बजे होगा। कार्यक्रम को अवश्य सुनें।
देहरादून, 21 अप्रैल: आकाशवाणी केंद्र देहरादून के स्टूडियो में आज हिमालय के वरद पुत्र स्व ० हेमवती नन्दन बहुगुणा की 103 वीं जयंती (25 अप्रैल 2022 ) के लिये ‘हिमालय का चन्दन : भारत का नन्दन हेमवतीनन्दन ‘ पर विशेष कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग कार्यक्रम अधिकारी विनय ध्यानी द्वारा सम्पन्न करायी गई। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं स्व० बहुगुणा जी के पोते सौरभ बहुगुणा तथा स्व०बहुगुणा जी के शिष्य समाजसेवी भुवन नौटियाल ने भाग लिया।
आकाशवाणी में कार्यक्रम के बाद वार्ताकारों के साथ केन्द्र की कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती मंजुला नेगी एवं कार्यक्रम अधिकारी विनय ध्यानी आदि ने फोटो भी खिंचवाये।
आज अगर वह जिन्दा होते तो ये मुद्दे , मुर्दा न होते ! जानने के लिए क्लिक करें
#VinayDhyani #AkashvaniKendra #HemvatiNandanBahuguna #Himalaya#SourabhBahuguna #Bhuvannautiyal #ManjulaNegi