एसएसपी ने
कोतवाली का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
कोतवाली का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
रुद्रपुर, जनपद
के नवनियुक्त एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने गतरात्रि कोतवाली पहुंचकर औचक निरीक्षण
किया जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। एसएसपी कई घंटों तक
कोतवाली परिसर में ही मौजूद रहे जहां उन्होंने कोतवाली, सीओ कार्यालय, एसओजी कार्यालय,
हवालात, मैस, आवासीय कालोनी सहित कई स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
के नवनियुक्त एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने गतरात्रि कोतवाली पहुंचकर औचक निरीक्षण
किया जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया। एसएसपी कई घंटों तक
कोतवाली परिसर में ही मौजूद रहे जहां उन्होंने कोतवाली, सीओ कार्यालय, एसओजी कार्यालय,
हवालात, मैस, आवासीय कालोनी सहित कई स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नए कप्तान
वरिन्दर जीत ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। गत दिवस उन्होंने
पत्रकार वार्ता में भी स्पष्ट किया था कि वह अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश
लगायेंगे साथ ही पुलिस कार्यप्रणाली की कमियों को भी प्राथमिकता से दूर करेंगे।
गतरात्रि करीब 9-30बजे कोतवाली परिसर की व्यवस्थाओं को जांचने
के लिए कप्तान अचानक वहां जा पहुंचे। कप्तान को सामने देख मौजूद पुलिसकर्मियों में
हड़कम्प मच गया। कप्तान वरिन्दर ने कोतवाली के शिकायत कक्ष का निरीक्षण कर वहां
मौजूद पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारी ली साथ ही कई दस्तावेजों का भी निरीक्षण
किया। उन्होंने पूछताछ के लिए लाये गये लोगों से भी आवश्यक जानकारी ली और निर्देश
दिये कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को पूछताछ के नाम पर परेशान न किया जाये। एसएसपी
ने सीज किये गये वाहनों के संबंध में भी जानकारी ली जिसके पश्चात कप्तान वरिन्दर
सीओ कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर
मौजूद पुलिसकर्मियों को दिशानिर्देश दिये। उन्होंने एसओजी कार्यालय में भी
निरीक्षण किया। एसएसपी वरिन्दर जीत कई घंटों तक कोतवाली परिसर में मौजूद सभी
कार्यालयों का निरीक्षण करते रहे। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं
के बारे में भी जानकारी ली। करीब तीन घंटे कोतवाली परिसर में निरीक्षण करने के बाद
कप्तान वापस लौटे जिसके पश्चात उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने राहत की
सांस ली।
see alsohttps://www.uttarakhanduday.com/2019/01/great-work-of-new-year.html
वरिन्दर जीत ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं। गत दिवस उन्होंने
पत्रकार वार्ता में भी स्पष्ट किया था कि वह अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश
लगायेंगे साथ ही पुलिस कार्यप्रणाली की कमियों को भी प्राथमिकता से दूर करेंगे।
गतरात्रि करीब 9-30बजे कोतवाली परिसर की व्यवस्थाओं को जांचने
के लिए कप्तान अचानक वहां जा पहुंचे। कप्तान को सामने देख मौजूद पुलिसकर्मियों में
हड़कम्प मच गया। कप्तान वरिन्दर ने कोतवाली के शिकायत कक्ष का निरीक्षण कर वहां
मौजूद पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारी ली साथ ही कई दस्तावेजों का भी निरीक्षण
किया। उन्होंने पूछताछ के लिए लाये गये लोगों से भी आवश्यक जानकारी ली और निर्देश
दिये कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को पूछताछ के नाम पर परेशान न किया जाये। एसएसपी
ने सीज किये गये वाहनों के संबंध में भी जानकारी ली जिसके पश्चात कप्तान वरिन्दर
सीओ कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर
मौजूद पुलिसकर्मियों को दिशानिर्देश दिये। उन्होंने एसओजी कार्यालय में भी
निरीक्षण किया। एसएसपी वरिन्दर जीत कई घंटों तक कोतवाली परिसर में मौजूद सभी
कार्यालयों का निरीक्षण करते रहे। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं
के बारे में भी जानकारी ली। करीब तीन घंटे कोतवाली परिसर में निरीक्षण करने के बाद
कप्तान वापस लौटे जिसके पश्चात उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने राहत की
सांस ली।
see alsohttps://www.uttarakhanduday.com/2019/01/great-work-of-new-year.html
————————————————————————————————-
मारपीट के मामले
में पुलिस कर्मी सहित दो पर केस
में पुलिस कर्मी सहित दो पर केस
रुद्रपुर बीते
दिनों एक युवक की पिटाई के वायरल हुए वीडियो की छानबीन के पश्चात पुलिसकर्मी का
नाम सामने आने पर पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए मामले की रपट दर्ज
कराने के निर्देश दिये जिसके पश्चात जगतपुरा निवासी सतेंद्र कुमार पुत्र पूरन राम
ने दो लोगों के खिलाफ आवास विकास चैकी में रपट दर्ज करा दी।
दिनों एक युवक की पिटाई के वायरल हुए वीडियो की छानबीन के पश्चात पुलिसकर्मी का
नाम सामने आने पर पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए मामले की रपट दर्ज
कराने के निर्देश दिये जिसके पश्चात जगतपुरा निवासी सतेंद्र कुमार पुत्र पूरन राम
ने दो लोगों के खिलाफ आवास विकास चैकी में रपट दर्ज करा दी।
गौरतलब है कि
एसएसपी ने जांच के पश्चात पुलिस कर्मी हरीश को निलम्बित कर दिया है। वह पुलिस लाइन
में तैनात था। दर्ज रपट में सतेंद्र का कहना है कि वह गत 31 दिसम्बर को थर्टी फर्स्ट कार्यक्रम में जा
रहा था। मार्ग में पड़ोस में रहने वाले मनोज ने अपने साथी हरीश के साथ उसकी बेहरमी
से पिटाई की। सतेंद्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में सनसनी
फैल गयी थी। जांच के दौरान पिटाई कररने वाले युवक की पहचान पुलिस लाइन में तैनात
हरीश के रूप में हुई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने हरीश को निलंबित कर
दिया और हरीश व मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये। आवास विकास चैकी
में मुकदमा दर्ज किया गया।
see alsohttps://www.uttarakhanduday.com/2019/01/firing-in-kichcha.html
————————————————————————————–
एसएसपी ने जांच के पश्चात पुलिस कर्मी हरीश को निलम्बित कर दिया है। वह पुलिस लाइन
में तैनात था। दर्ज रपट में सतेंद्र का कहना है कि वह गत 31 दिसम्बर को थर्टी फर्स्ट कार्यक्रम में जा
रहा था। मार्ग में पड़ोस में रहने वाले मनोज ने अपने साथी हरीश के साथ उसकी बेहरमी
से पिटाई की। सतेंद्र की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में सनसनी
फैल गयी थी। जांच के दौरान पिटाई कररने वाले युवक की पहचान पुलिस लाइन में तैनात
हरीश के रूप में हुई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने हरीश को निलंबित कर
दिया और हरीश व मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये। आवास विकास चैकी
में मुकदमा दर्ज किया गया।
see alsohttps://www.uttarakhanduday.com/2019/01/firing-in-kichcha.html
————————————————————————————–
आज रूद्रपुर
पहुंचेंगे कांग्रेस के दिग्गज
पहुंचेंगे कांग्रेस के दिग्गज
रूद्रपुर
कांग्रेस के दिग्गज शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय पर
कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जानकारी देते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश
तनेजा ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व
मंत्री तिलकराज बेहड़ गगन ज्योति वेंकट हॉल में प्रातः 11 बजे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। इस
महत्वपूर्ण बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जायेगी साथ ही
कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियां भी सौपी जायगी। श्री
तनेजा ने कार्यकर्ताओं से उक्त बैठक में समय पर पहुंचने की अपील की है।
कांग्रेस के दिग्गज शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय पर
कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जानकारी देते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जगदीश
तनेजा ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व
मंत्री तिलकराज बेहड़ गगन ज्योति वेंकट हॉल में प्रातः 11 बजे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। इस
महत्वपूर्ण बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जायेगी साथ ही
कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियां भी सौपी जायगी। श्री
तनेजा ने कार्यकर्ताओं से उक्त बैठक में समय पर पहुंचने की अपील की है।
——————————————————————————————-
श्रमिकों का
क्रमिक अनशन जारी
क्रमिक अनशन जारी
रुद्रपुर,वोल्टास श्रमिकों ने स्थानीय गांधी पार्क
मैदान में अपना
क्रमिक अनशन तथा
धरना प्रदर्शन जारी रखा।
आंदोलित वोल्टास
श्रमिकों का कहना है कि यदि उनकी शीघ्र कार्य बहाली नहीं की गयी तो समस्त आंदोलित
श्रमिक अपने परिवार सहित भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे जिसके लिए शासन
प्रशासन जिम्मेदार होगा। उनका कहना था कि वोल्टास कंपनी तथा सिडकुल की कंपनियों मे
लोडिंग अनलोडिंग के ठेकों पर टेक्निकल तथा मशीनी कार्य कराए जा रहे हैं जो कि श्रम
कानूनों के विरुद्ध है लेकिन शासन-प्रशासन श्रम विभाग की मिलीभगत से यह गोरखधंधा
कंपनियां चला रही है। श्रम विभाग द्वारा अवैध ठेकों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो पूरे सिडकुल मे अवैध ठेकों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। धरना व
अनशन करने वालों में गोकुल पांडे,हरिपाल,बीसी जोशी, सुरेंद्र शर्मा,संजय कुमार,देवेंद्र सिंह,संतोष कुमार ,शेर सिंह,
अवधेश कुमार,अनुज शर्मा,नोनी राम,अवनीश कुमार आदि थे।
मैदान में अपना
क्रमिक अनशन तथा
धरना प्रदर्शन जारी रखा।
आंदोलित वोल्टास
श्रमिकों का कहना है कि यदि उनकी शीघ्र कार्य बहाली नहीं की गयी तो समस्त आंदोलित
श्रमिक अपने परिवार सहित भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे जिसके लिए शासन
प्रशासन जिम्मेदार होगा। उनका कहना था कि वोल्टास कंपनी तथा सिडकुल की कंपनियों मे
लोडिंग अनलोडिंग के ठेकों पर टेक्निकल तथा मशीनी कार्य कराए जा रहे हैं जो कि श्रम
कानूनों के विरुद्ध है लेकिन शासन-प्रशासन श्रम विभाग की मिलीभगत से यह गोरखधंधा
कंपनियां चला रही है। श्रम विभाग द्वारा अवैध ठेकों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो पूरे सिडकुल मे अवैध ठेकों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। धरना व
अनशन करने वालों में गोकुल पांडे,हरिपाल,बीसी जोशी, सुरेंद्र शर्मा,संजय कुमार,देवेंद्र सिंह,संतोष कुमार ,शेर सिंह,
अवधेश कुमार,अनुज शर्मा,नोनी राम,अवनीश कुमार आदि थे।
——————————————————————————————
पूर्व सभासद के
पुत्र पर हमला
पुत्र पर हमला
रुद्रपुर, नैनीताल मार्ग पर निजी बैंक के पीछे दोस्त
के साथ आये पूर्व सभासद के पुत्र पर करीब आधा दर्जन युवकों ने हमला कर घायल कर
दिया और
धमकी देते हुए
मौके से फरार हो गये।
के साथ आये पूर्व सभासद के पुत्र पर करीब आधा दर्जन युवकों ने हमला कर घायल कर
दिया और
धमकी देते हुए
मौके से फरार हो गये।
घटना की जानकारी
पुलिस को दे दी गयी है। अंगददेव कालोनी निवासी इंगित पुत्र अरविंद कुमार शम्मी ने
बताया कि गतरात्रि वह अपने दोस्त हर्षित के साथ कार संख्या यूके-06 एबी-0246 पर सवार होकर नैनीताल मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक के पीछे खाद्य पदार्थ खा रहा
था। इसी दौरान कार में सवार करीब आधा दर्जन युवक वहां आ गये और उनसे झगड़ा करने
लगे। इंगित ने कहा कि जब उसने इसका विरोध किया तो युवकों ने उस पर हमला कर उसे
घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आ जाने से हमलावर युवक जान से मारने
की धमकी देकर फरार हो गये। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। बताया जाता है
कि हमलावरों में एक युवक को पहचान लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
see also https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/panjabi-wellcomes-SSP.html
पुलिस को दे दी गयी है। अंगददेव कालोनी निवासी इंगित पुत्र अरविंद कुमार शम्मी ने
बताया कि गतरात्रि वह अपने दोस्त हर्षित के साथ कार संख्या यूके-06 एबी-0246 पर सवार होकर नैनीताल मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक के पीछे खाद्य पदार्थ खा रहा
था। इसी दौरान कार में सवार करीब आधा दर्जन युवक वहां आ गये और उनसे झगड़ा करने
लगे। इंगित ने कहा कि जब उसने इसका विरोध किया तो युवकों ने उस पर हमला कर उसे
घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आ जाने से हमलावर युवक जान से मारने
की धमकी देकर फरार हो गये। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। बताया जाता है
कि हमलावरों में एक युवक को पहचान लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
see also https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/panjabi-wellcomes-SSP.html
——————————————————————
रोडवेज स्टेशन
के पास बेहोश मिला अधेड
के पास बेहोश मिला अधेड
रुद्रपुर, रोडवेज स्टेशन के सामने सड़क किनारे एक
व्यक्ति को बेसुध हालत में पड़ा देखा गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति को पूरी
तरह से होश नहीं आया था। जानकारी के अनुसार प्रातः रोडवेज के सामने कुछ लोगों ने
सड़क किनारे करीब 45
वर्षीय व्यक्ति
को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। जब उसे उठाने की कोशिश की गयी तो वह कुछ नहीं बता
पाया। जिस पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर
पहुंचे और बेहोश व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। अस्पताल में
होश आने पर उसकी पहचान खटीमा निवासी आकाश पुत्र वासुदेव के रूप में हुई।
व्यक्ति को बेसुध हालत में पड़ा देखा गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति को पूरी
तरह से होश नहीं आया था। जानकारी के अनुसार प्रातः रोडवेज के सामने कुछ लोगों ने
सड़क किनारे करीब 45
वर्षीय व्यक्ति
को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। जब उसे उठाने की कोशिश की गयी तो वह कुछ नहीं बता
पाया। जिस पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर
पहुंचे और बेहोश व्यक्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। अस्पताल में
होश आने पर उसकी पहचान खटीमा निवासी आकाश पुत्र वासुदेव के रूप में हुई।
————————————————————
घायल श्रमिक ने
दी आमरण अनशन की चेतावनी
दी आमरण अनशन की चेतावनी
रुद्रपुर, गत
अक्टूबर माह में फैक्ट्री परिसर में कार्य के दौरान घायल होने वाले श्रमिक ने
न्याय न मिलने पर आगामी 7
जनवरी से
फैक्ट्री गेट पर आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। ट्रांजिट कैंप निवासी राम
सिंह यादव ने बताया कि वह मूलरूप से मोहल्ला किलाचंदनगर बरेली निवासी है और गत तीन
वर्षों से सिडकुल सेक्टर 4
स्थित वेगा आटो
प्रा-लि- में सुपरशाइन कांट्रेक्टर के अधीन काम कर रहा था। गत 15 अक्टूबर की मध्य रात्रि शिफ्रट इंचार्ज
सुरेंद्र ने उसे जबरन इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन चलाने को कहा और मशीन की स्पीड तेज
कर दी। जिससे उसका हाथ मशीन की चपेट में आकर कुचला गया और वह अपंग हो गया। शिवम का
कहना है कि घटना के पश्चात कम्पनी प्रबंधन व ठेकेदार ने स्थायी नौकरी व उचित
मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है। इस संबंध में
वह पूर्व में कई बार प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुका है लेकिन
कोई कार्रवाई नहीं हो रही। शिवम ने कहा कि आगामी 6 जनवरी तक उसे न्याय नहीं मिला तो 7 जनवरी को प्रातः 10बजे से वह वेगा आटो प्रा-लि- के समक्ष आमरण
अनशन शुरू कर देगा। यदि उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिए
फैक्ट्री प्रबंधन व सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदार होंगे
अक्टूबर माह में फैक्ट्री परिसर में कार्य के दौरान घायल होने वाले श्रमिक ने
न्याय न मिलने पर आगामी 7
जनवरी से
फैक्ट्री गेट पर आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। ट्रांजिट कैंप निवासी राम
सिंह यादव ने बताया कि वह मूलरूप से मोहल्ला किलाचंदनगर बरेली निवासी है और गत तीन
वर्षों से सिडकुल सेक्टर 4
स्थित वेगा आटो
प्रा-लि- में सुपरशाइन कांट्रेक्टर के अधीन काम कर रहा था। गत 15 अक्टूबर की मध्य रात्रि शिफ्रट इंचार्ज
सुरेंद्र ने उसे जबरन इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन चलाने को कहा और मशीन की स्पीड तेज
कर दी। जिससे उसका हाथ मशीन की चपेट में आकर कुचला गया और वह अपंग हो गया। शिवम का
कहना है कि घटना के पश्चात कम्पनी प्रबंधन व ठेकेदार ने स्थायी नौकरी व उचित
मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है। इस संबंध में
वह पूर्व में कई बार प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुका है लेकिन
कोई कार्रवाई नहीं हो रही। शिवम ने कहा कि आगामी 6 जनवरी तक उसे न्याय नहीं मिला तो 7 जनवरी को प्रातः 10बजे से वह वेगा आटो प्रा-लि- के समक्ष आमरण
अनशन शुरू कर देगा। यदि उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिए
फैक्ट्री प्रबंधन व सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदार होंगे
एआरटीओ को सौंपा
ज्ञापन
ज्ञापन
रुद्रपुर, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह ने एआरटीओ प्रवर्तन को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में
उन्होंने कहा कि डिग्री कालेज के आसपास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बहती आदि का बोर्ड
लगाकर रात्रि को ओवरलोड वाहनों से रकम लेकर एआरटीओ बैरियर के कर्मचारियों की
मिलीभगत से सीमा पार करा रहे हैं और अन्य शहरों के लिए बाइक के जरिए रास्ता साफ
होने का संकेत कराते हुए सीमा पार कराकर सरकार को लाखों रूपए का नुकसान करा रहे
हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। यह समाचार आने के पश्चात लिंक मार्ग
से कर चोर माफिया ओवरलोड वाहनों को बिलासपुर रोड डिबडिबा से काशीपुर रोड सोबती
ग्रीन पार्क से सीमा पार करायी जा रही है। जिससे छात्रसंघ में आक्रोश है। उन्होंने
कहा कि इस प्रकार के संदिग्धों की जांच कराकर ओवरलोडिंग वाहनों से अवैध वसूली करने
वालों की पहचान कराकर कड़ी कार्रवाई की जाये ताकि सरकार की क्षति को बचाया जा सके
अन्यथा छात्रसंघ आंदोलन करेगा।
के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह ने एआरटीओ प्रवर्तन को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में
उन्होंने कहा कि डिग्री कालेज के आसपास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बहती आदि का बोर्ड
लगाकर रात्रि को ओवरलोड वाहनों से रकम लेकर एआरटीओ बैरियर के कर्मचारियों की
मिलीभगत से सीमा पार करा रहे हैं और अन्य शहरों के लिए बाइक के जरिए रास्ता साफ
होने का संकेत कराते हुए सीमा पार कराकर सरकार को लाखों रूपए का नुकसान करा रहे
हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। यह समाचार आने के पश्चात लिंक मार्ग
से कर चोर माफिया ओवरलोड वाहनों को बिलासपुर रोड डिबडिबा से काशीपुर रोड सोबती
ग्रीन पार्क से सीमा पार करायी जा रही है। जिससे छात्रसंघ में आक्रोश है। उन्होंने
कहा कि इस प्रकार के संदिग्धों की जांच कराकर ओवरलोडिंग वाहनों से अवैध वसूली करने
वालों की पहचान कराकर कड़ी कार्रवाई की जाये ताकि सरकार की क्षति को बचाया जा सके
अन्यथा छात्रसंघ आंदोलन करेगा।