—————————————————————————
निजी चिकित्सालयों में औचक छापे
किच्छा, प्रशासनिक टीम ने शहर के सरकारी व निजी चिकित्सालयों में छापे मारे जहां कुछेक अस्पतालों में अनियमितताएं पायी गयीं जिस पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। तहसीलदार महेंद्र बिष्ट, स्वास्थ्य विभाग के डॉ- सीएस टोलिया, एनजीओ की सिंधुवासिनी श्रीवास्तव और समन्वयक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने सरकारी अस्पताल, गुप्ता हेल्थ केयर, बाजवा अस्पताल, किशोर अस्पताल और सूरजमल अस्पताल में छापेमारी की जहां उन्होंने अल्ट्रासाउण्ड व अन्य मशीनों का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि बाजवा अस्पताल में मशीन खराब थी। लेकिन उसकी सूचना नहीं दी गयी। वहीं सूरजमल अस्पताल में मशीन सही अवस्था में पायी गयी लेकिन उसे चलाने के लिए स्टाफ मौजूद नहीं था और इसके लिए भी विभाग को सूचित नहीं किया गया था जिस पर प्रशासन ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
——————————————————-
निजी चिकित्सकों ने जताया विरोध
रुद्रपुर, सीईए कानून लागू करने के खिलाफ आज इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के आहवान पर नगर के समस्त निजी चिकित्सकों ने काला फीता बांधकर कार्य किया। इस दौरान चिकित्सकों ने कहा कि यदि इस कानून को लागू किया गया तो कई छोटे-बड़े निजी चिकित्सालय बंद हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इस कानून को वापिस नही लिया गया तो आन्दोलन ओर तेज करने को बाध्य होना पड़ेगा। आईएमए नगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज सायं एसोसिएशन की बैठक आयोजिक की गई है। जिसमें आगामी रणनीति पर विचार किया जायेगा। इस दौरान निमेश गुप्ता, एसएन गुप्ता, वीपी जोशी, एससी निगम, एके जैन, जसविन्दर िंसह गिल, स्वाति अग्रवाल, राजीव सेतिया, प्रक्षय अग्रवाल, अनुराग गर्ग, ओपी महाजन सहित तमाम चिकित्सक शामिल थे।
—————————————————–
प्रकाशोत्सव पर धूमधाम से निकला नगर कीर्तन
रुद्रपुर, श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाशोत्सव पर गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा दशमेशनगर आवास विकास के तत्वावधान में आज प्रातः नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन गुरूद्वारा गोल मार्केट से प्रारम्भ होकर अनेक मार्गों से होकर गुजरता हुआ गुरूद्वारा सिंह सभा दशमेशनगर में समाप्त हुआ। इससे पूर्व गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा गोलमार्केट में प्रातः अरदास के पश्चात जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयघोषों के बीच नगर कीर्तन प्रारम्भ हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगत ढोलक, मजीरों के साथ शबद कीर्तन कर गुरू की महिमा का गुणगान कर रहे थे। पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन में फूलमालाओं से सुसज्जित पालकी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी को विराजमान किया गया था जिसके आगे भारी संख्या में श्रद्धालु झाड़ू लगाते चल रहे थे। गतका पार्टी द्वारा कई हैरतंगेज करतब भी दिखाये गये जिन्हें देखकर लोग काफी रोमांचित हुए।
नगर कीर्तन गुरूद्वारा गोल मार्केट से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार, महाराजा रणजीत चैक, अग्रसेन चैक, सिविल लाइन, गुरू अंगद देव काम्पलेक्स, नैनीताल मार्ग, दशमेश द्वार होता हुआ गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा दशमेशनगर में समाप्त हुआ जहां गुरूद्वारा में शबद कीर्तन द्वारा गुरू की महिमा का गुणगान किया गया और अरदास के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। नगर कीर्तन का मार्ग में अनेक स्थानों पर संगत ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। गुरूद्वारा दशमेशनगर में आज रात्रि 8बजे से कवि दरबार आयोजित होगा जबकि कल 5 जनवरी को प्रातः 9 से दोपहर 2बजे तक एवं सायं 7 से 11बजे तक विशेष धार्मिक दीवान सजाया जायेगा। नगर कीर्तन में मुख्य रूप से प्रीतम सिंह चावला, राम सिंह बेदी, तजिंदर सिंह लाइटी, भूपेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह ग्रोवर, सोमपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, पृथपाल सिंह, अमरजीत सिंह, रणजीत सिंह, रणवीर सिंह, सुरमुख सिंह, हरजीत सिंह, अवतार सिंह, मंजीत सिंह, करनैल सिंह, प्रकाश सिंह,उत्तमप्रीत सिंह सहित स्त्री सत्संग सभा गोल मार्केट, इंदिरा कालोनी, जगतपुरा,आदर्श कालोनी, ग्रीनपार्क, प्रीत विहार, सहित आसपास क्षेत्रें से आयी सैकड़ों संगत मौजूद थी।
——————————————————-
तालाब की ढाई बीघा भूमि को कब्जे में लिया
गदरपुर, आजखबर। उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका के अनुपालन में एसडीएम के आदेश पर राजस्व कर्मियों के सहयोग से पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर- 9 में स्थित तालाब की ढाई बीघा भूमि को कब्जे में लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय में दायरजनहित याचिका के आदेश के अनुपालन में एसडीएम विवेक प्रकाश के आदेश पर गुरूवार को राजस्व उपनिरीक्षक मुकेश कुमार एवं दीपक मेहर ने पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस एवं अधिशासी अधिकारी हरिचरण सिंह के साथ पंजाबी कालोनी वार्ड नं0-9 में स्थि
त तालाब की भूमि की पैमाइश की। राजस्व अभिलेखों में तालाब की भूमि करीब ढाई बीघा क्षेत्र में होना दर्ज थी परन्तु मौके पर काफी भूमि को आसपास के खेतों के साथ अतिक्रमण किया हुआ था। राजस्व कर्मियों ने तालाब की भूमि की पैमाइश के बाद चिन्हीकरण किया और जेसीबी से खुदाई करवा कर भूमि को पालिका प्रशासन के कब्जे में सौंपा गया। पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस ने कहा कि पालिका प्रशासन जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर होकर कार्य कर रहा है। इस दौरान पंजाबी कालोनी वार्ड नं0-9 की सभासद मीनाक्षी रवि कुमार, परमजीत सिंह, मनोज गुंबर, संजीव झाम, सीताराम सिंह, जुगल किशोर गुप्ता, तारिक उल्ला खान,सरफराज अहमद, रमेश कुमार मदान, मौ- मुर्तजा, रईस कुरैशी, गुफरान, नफीस डीजे, मोहम्मद हनीफ,जियाउल हक, जुल्फेकार अली,जफर अहमद एवं शमशाद अली आदि तमाम लोग थे।
———————————————–
विषपान से युवती की हालत गंभीर
रुद्रपुर, गदरपुर थाना क्षेत्रंतर्गत ग्राम डोंगपुरी में अज्ञात कारणों के चलते युवती ने विषपान कर लिया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम डोंगपुरी गदरपुर निवासी बातून साह की लड़की ने गत देर सायं अज्ञात कारणों के चलते घर में रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ते देख परिजनों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां आज प्रातः चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य में सुधार बताया है।
—————————————————–
फायरिंग का आरोपी हिरासत में
रुद्रपुर, होटल में फायर करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि रम्पुरा निवासी पुष्कर सिंह टाकुली पुत्र भीम सिंह पर गत दिनों रामपुर रोड स्थित एक होटल के समीप कैलाश कुमार पुत्र नारायण अल्मोड़ा निवासी ने गोली मार दी थी जिसमें वह घायल हो गया था। पुलिस ने पुष्कर सिंह को 32 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस समेत गिरफ्रतार कर लिया।
—————————————————–
किशोरी को किया अगवा
रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में परिजनों की मदद से युवक किशोरी को बहलाफुसलाकर अगवा कर ले गया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। किशोरी के परिजनों ने बताया कि विगत सायं किशोरी घर से सामान लेने के लिए रवाना हुई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला। उनका कहना था कि इसी दौरान उन्हें पता चला कि न्यूरिया पीलीभीत निवासी युवक अपने परिजनों की मदद से किशोरी को बहला फुसला कर अगवा कर ले गया है। जानकारी मिलने पर जब युवक के आवास गये तो वहां कोई नहीं मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
————————————————
भाजपा की बैठक 6 को
रुद्रपुर, जिला महामन्त्री विवेक सक्सेना ने जारी जारी बयान में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक देखते हुए भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक जिसमे प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री विधानसभा प्रभारी पूर्णकालिक ,मोर्चा के जिला अध्यक्ष, विधायक डीसीबी चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख, उप प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य को रहना अनिवार्य है। विवेक ने कहा बैठक सिंचाई गेस्ट हाउस बाजपुर 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे बैठक में प्रदेश महामंत्री व मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट का मार्गदर्शन प्राप्त होगा बैठक में जिला प्रभारी माननीय कुलदीप, लोकसभा प्रभारी ,सह प्रभारी, पूर्णकालिक उपस्थित रहेंगे । उन्होंने बताया कि बैठक में मण्डल अध्यक्ष अपने -बूथों की ग्रेडिंग करके लाएं, बीएलए की सूची बनाकर लाएं, त्रिशत्ति केंद्र की सूची लाएं-भरी गई पुस्तिका का विवरण अपेक्षित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है ।विवेक सक्सेना ने कहा पार्टी कार्यकर्त्ता लोकसभा चुनाव में जुट गये है । जिसके लिये बूथ स्तर पर तैयारी चल रही है । विवेक ने कहा हम विकास कार्य के दम पर चुनाव में जाने वाले है।
——————————————————
अवैध असलहों के साथ एक गिरफ्तार
गदरपुर, सीमा वर्ती क्षेत्र से अवैध रूप से असलहों को लाकर बेचे जाने की सूचना पर एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट एवं पुलिस की संयुत्तफ टीम ने कार्रवाई करते हुए गदरपुर थाना क्षेत्र के महतोष मोड़ के पास एक युवक को दो देशी बंदूकों एवं दो तमंचों के साथ गिरफ्रतार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार एसटीएफ की पुलिस उप महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल को उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध तरीके से मादक पदार्थ की तस्करी व अवैध असलहों की खरीद फरोख्त किये जाने की गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली थी।
उन्होंने एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट को सीमावर्ती क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। आदेश के अनुसार एसटीएफ द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में नजर रखी जा रही थी। गुरुवार को एसटीएफ कुमाऊं यूनिट को उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से असलहों को लाकर बेचने ले जाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर एसटीएफ कुमाऊं यूनिट की टीम के निरीक्षक एमपी सिंह ने गदरपुर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी की टीम के साथ दोपहर करीब ढाई बजे महतोष मोड़ के पास नाकाबंदी कर ग्राम चंदेला, थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी योगेंद्र पाल सिंह पुत्र श्री कृष्ण सिंह को हाइवे पर उस समय धर दबोचा, जब वह बुलेट मोटर साइकिल संख्या यूके 06 एक्यू- 8666 पर सवार होकर गदरपुर की ओर आ रहा था। पुलिस टीम को योगेंद्र पाल के पास से 12 बोर की दो देशी बंदूकें एवं 315 बोर का एक देशी तमंचा व 32 बोर का एक देशी तमंचा बरामद करने में सफलता मिली। पुलिस टीम द्वारा योगेंद्र पाल को गिरफ्रतार कर थाने लाया गया जहां पूछताछ में उसने बताया कि उसके द्वारा असलहों को मिलकखानम थाना क्षेत्र के पीपली वन क्षेत्र से खरीदकर रामपुर ले जाकर ऊंची कीमत पर बेचा जाता है। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि योगेंद्र पाल पूर्व में भी अवैध रूप से असलहों को बेचने का काम करता था। उन्होंने बताया कि योगेंद्र पाल वर्ष 2016 में थाना बिलासपुर जिला रामपुर में धारा- 302, आर्म्स एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि योगेंद्र पाल वर्ष 2017में जमानत पर रिहा हुआ है। एसटीएफ की पुलिस उप महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल एवं एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदर जीत सिंह ने अवैध असलहों के कारोबार में लिप्त योगेंद्र पाल को धर दबोचने वाली टीम को पुरस्कार स्वरूप ढाई-ढाई हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। योगेंद्र पाल को धर दबोचने वाली एसटीएफ कुमाऊं की टीम में प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह, उपनिरीक्षक पंकज बेलवाल, हेड कांस्टेबल प्रो- दीपक अरोड़ा, आरक्षी गोविंद सिंह बिष्ट, बिरेंद्र चैहान, महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, दुर्गा पापडा, सुरेंद्र कनवाल, राजेंद्र मेहरा, भूपेंद्र मर्तोलिया के अलावा गदरपुर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, सिपाही पूरन आर्य, विक्रम सिंह एवं मुन्ना नेगी की टीम शामिल थी।
————————————————————
होली चाइल्ड के तीन खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन
रूद्रपुर, होली चाइल्ड स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ एथेलेटिक प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक अर्जित कर अपना परचम लहराया, इसके साथ ही देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय एथेलेटिक प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। यह प्रतियोगिता जिला युवा कल्याण विभाग, रूद्रपुर द्वारा जिला स्तर पर रूद्रपुर के स्टेडियम में आयोजित की गई थी। 14 वर्ष से कम आयु के बालिका वर्ग में शगुन सिंह ने लम्बी कूद में स्वर्ण पदक व बालक वर्ग में गुरसाजन सिंह ने लम्बी कूद में स्वर्ण पदक तथा 17 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में गुरूमुख सिंह ने गोला फेंक और चक्का फेंक में स्वर्ण पदक अर्जित कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। इन खिलाड़ियों की सफलता व चयन पर विद्यालय के प्रबंधक रोहिताश्व बत्र, सचिव विकास बत्र, प्रधानाचार्य एम॰ दुबे, उप-प्रधानाचार्य सी॰एम॰ जोशी, कोआर्डिनेटर मंजू अधिकारी व होली चाइल्ड परिवार ने छात्रें व कोच सुधाकर सिंह को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।