–मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
देहरादून, 25 दिसम्बर: राठ जन विकास समिति ने अपना 21वाँ स्थापना दिवस समारोह नगर निगम कार्यालय सभागार में उत्साह एवं धूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मन्त्रोचारण एवं मांगल गीत तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुलानन्द घनशाला द्वारा लिखित गढवाली बाल नाटक संग्रह ’’हुणत्यळि डाळि’’ का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल (से0नि0) गिरीश चन्द्र खंकरियाल थे। स्थापना दिवस के अवसर पर राठ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र, विकास खण्ड थलीसैण एवं पाबौ के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2020 एव 2021 की परीक्षा में जिन 25 छात्र-छात्राओं ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर राठ क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है, उनको प्रथम स्थान के लिए रू0 5000, द्वितीय स्थान के लिए रू0 3000 एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले को रू0 2000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।
विकासखण्ड थलीसैंण के हाईस्कूल में वर्ष 2020 में (ओम मंमगाई, सोनिका, गौरव भण्डारी) वर्ष 2021 में (आरती, दिनकर, सरिता) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा इण्टरमीडिएट में वर्ष 2020 में (दीपक कुमार, चन्द्रप्रकाश, ज्योति) वर्ष 2021 में (चारू धस्माना, गुलाब सिंह, शैलेन्द्र सिंह रावत) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। विकास खण्ड पाबौ के अन्तर्गत हाईस्कूल में वर्ष 2020 में (सौरभ सिंह, अनुभूति, अंजली, मन्दीप भण्डारी) वर्ष 2021 में (तुषार गुसांई, स्नेहा भण्डारी, शिवानी) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का पुरस्कार तथा इण्टरमीडिएट में वर्ष 2020 में (विकास खंकरियाल, ज्योति, रिंकी नेगी) वर्ष 2021 में (शिवान्शु नौटियाल, अभिषेक गुसाई, प्रिया) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समिति द्वारा अभी तक इस मद में लगभग 06 लाख रूपये की धनराशि छात्र/छात्राओं को वितरित की जा चुकी है।
समिति के मीडिया प्रभारी, हीरामणी भट्ट ने बताया कि राठ जन विकास समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र वर्ष 2020-21 से राठ क्षेत्र के निर्धनतम परिवारों के कक्षा-9 से कक्षा-12 तक के 16 मेधावी छात्र-छात्राओं की शिक्षा का समस्त भार वहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत चयनित छात्र/छात्राओं की स्कूल/काँलेज की फीस, पाठ्य-पुस्तकों का व्यय और स्कूल ड्रेस इत्यादि का समस्त व्यय समिति द्वारा वहन किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र-2022-23 में समिति द्वारा लगभग 45 से 50 निर्धनतम परिवारों के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा अंगीकृत किया जाना प्रस्तावित है। कोविड संक्रमण के कारण समिति को राठ क्षेत्र के अन्तर्गत स्थापित विद्यालयों से निर्धन छात्र/छात्राओं की सूची उपलब्ध नही हो पाई है। सूची प्राप्त होने के उपरान्त छात्र/छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा राठ जन विकास समिति द्वारा दी जायेगी। स्थापना दिवस पर प्रोजैक्टर के माध्यम से राठ जन विकास समिति द्वारा अब तक की गतिविधियों से भी क्षेत्र वासियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष दर्शन रावत एवं संचालन महासचिव कुलानन्द घनशाला द्वारा किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संदेश पर आधारित गढ़वाली नाटक कमली का मंचन किया गया। नाटक को दर्शकों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखरानन्द रतूड़ी, कोषाध्यक्ष मेहरवान सिंह गुसांई, संगठन सचिव पुरूषोत्तम ममंगाई, धन सिंह गुसांई, रामप्रकाश खंकरियाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, अशोक रावत, मातवर सिंह कण्डारी, राकेश मोहन खंकरियाल, महेश खंकरियाल, प्रेम सिंह कण्डारी, दिनेश चन्द्र रतूड़ी, कमल रतूड़ी, गायत्री ढौंडियाल, पूनम मंमगाई, तारेश्वरी भण्डारी, गोविन्द सिंह रावत, बलवन्त सिंह गुसांई, भगीरथ ढौंडियाल, मनवर सिंह रावत, कृपाल सिंह टम्टा, हरिप्रसाद गोदियाल, सरिता भट्ट, राकेश भट्ट, प्रेम सिंह रावत, विक्रम सिंह कण्डारी, समिति के संरक्षक सलाहकार पदम कन्हैयालाल पोखरियाल, इंजी0 के0एस0 नेगी, डॉ0 सुन्दर लाल पोखरियाल उपस्थित रहे।