देहरादून 26 मार्च उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभागार में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जिला अधिवेशन के पश्चात चुनाव का आयोजन किया गया। जिसमें सी एम राणा अध्यक्ष पद पर व उर्मिला दिवेदी मंत्री पद पर निर्वाचित हुईं।

अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने दीप जलाकर किया उन्होंने फार्मासिस्टो के कार्यों की सराहना की। संगठन की तरफ से उन्हें 9 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपाते हुए बताया कि फार्मासिस्टो द्वारा विगत वर्षों की गई चारधाम यात्रा ड्यूटी के टीए और डीए बिलों का भुगतान आज तक लंबित है। उन्होंने कहा कि अगर इसका भुगतान चार धाम यात्रा से पूर्व नहीं किया गया तो फार्मेसिस्ट चार धाम यात्रा ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में आईपीएचएस मानक लागू हुए हैं तब से सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट के पदों की भारी कमी हो गई है। जिले के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में फार्मेसिस्ट को इमरजेंसी ड्यूटी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आगामी अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा से पूर्व जिले में फार्मासिस्टो के पदों की बढ़ोतरी की मांग भी करी। संगठन ने अस्थाई राजधानी देहरादून का हवाला देते हुए कहा कि यहाँ लगातार वीआईपी मूवमेंट होते रहते है जिस कारण फार्मासिस्टो को आपात ड्यूटी में भी भेजा जाता है जिसके चलते उनके सेंटरों का कार्य प्रभावित होता है उन्होंने मांग की, कि इस वीआईपी ड्यूटी के लिए अतिरिक्त फार्मासिस्टो की तैनाती की जाये।

इसके अलावा कार्य की अधिकता को देखते हुए जनपद देहरादून के फार्मासिस्टो को चारधाम यात्रा की ड्यूटी से अलग रखने की बात भी कही। सब सेंटरों के फार्मासिस्टो जो लंबे समय से दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनकी समस्या को रखते हुए कहा उनको विकल्प के आधार पर शहर के बड़े अस्पतालों में समायोजित करते हुए उनकी अस्पतालों में सम्बन्ध्ता यथावत रखने की मांग भी रखी गई।

अधिवेशन के दूसरे सत्र में नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें कुल 157 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। चुनाव बाद हुई मतगणना के पश्चात् अध्यक्ष पद पर चंद्र मोहन सिंह राणा(93) ने लगातार 5 बार से अजेय चल रही सुधा कुकरेती(64) को 29 मतों से,

उपाध्यक्ष पद पर संजय तिवारी(86) ने सुशील क्रांति (71) को 15 मतों से, मंत्री पद पर उर्मिला द्विवेदी(83 ) ने अशोक पांडे(74) को 9 मतों से, संगठन मंत्री पद पर भरत चौहान(97 ) ने बी.पी. नौटियाल(60) को 37 मतों से, कोषाध्यक्ष पद पर रामराज बंगारी(86) ने बीसी जोशी(76) को 10 मतों से, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह पंवार(90 ) ने आशा राम थपलियाल(67) को 23 मतों से,

संयुक्त मंत्री पद पर सुमन लता नेगी(91 ) ने उर्मिला भाटिया(67) को 24 मतों से पराजित किया।जबकि सम्प्रेक्षक पद पर हितेंद्र नेगी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव प्रक्रिया प्रान्तीय पर्यवेक्षक आर.एस.ऐरी, जे.सी.पाठक व् के.आर.आर्य की देख रेख में संपन्न हुए। चुनाव के पश्चात चुनाव अधिकारी वी.एस.पंवार (मंडलीय अध्यक्ष) व राकेश रावत (मंडलीय सचिव) द्वारा सभी निर्वाचित सदस्यों को सामूहिक तरीके से पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। मंडलीय कोषाध्यक्ष उत्तम सिंह बिष्ट ने सभी विजयी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि सभी साथी नव-निर्वाचित कार्यकारणी के साथ एकजुट होकर संगठन के अधूरे कार्यों को पूर्ण करते हुए नई ऊंचाईयों तक ले जाने का कार्य करेंगे।

क्या कहा मुख्य सचिव ने यह जानने के लिए लिंक को टैब करें

……दूरस्थ क्षेत्रों में हेल्थ वैन और टेलीमेडिसिन माध्यम से पहुचायें स्वास्थ्य सुविधाएं: मुख्य सचिव