जनता के आशीर्वाद और प्रेम से बनेगी कांग्रेस की सरकार

देहरादून, 9 फररी :  उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि निकट आने के साथ ही रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह ने भी चुनाव प्रचार तेज कर विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से संपर्क व जनसभाएं की। हीरा सिंह ने घर-घर जाकर लोगों से सघन संपर्क करने के साथ जनसभाओं को संबोधित कर रहे है।

इसी कड़ी में आज मोहकमपुर में मनु रावत के यहाँ एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा के उन वायदों को याद दिलाया जो आज तक पूरे नहीं हुए। साथ ही उन्होंने काँग्रेस के समय में हुए कार्यों को बताते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताईं। इस दौरान कांग्रेस से जुड़ने वालों का सिलसिला जारी रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्मचारियों की पेंशन छीन ली, रोजगार छीन लिया, छात्रों की स्कालरशिप तक खा गए। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि सिवाय तीन मुख्यमंत्री बदलने के अलावा उनकी कोई उपलब्धियां हो जनता के सामने लायें।

जनसभाओं के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार लोगों का समर्थन और आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। इससे साफ दिख रहा है कि पिछले 5 सालों में जनता का मन भाजपा से विचलित हो चुका है, आज जनता भाजपा से हताश और निराश है। अब लोग इनकी जुमलेबाजी को समझ चुके हैं। असल मुद्दा क्षेत्र के विकास है जो सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है।