देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज राहुल प्रियंका गांधी सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं ने देहरादून में गाँधी पार्क के सामने और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकत्र होकर ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया.
राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के कार्यकर्ता 11:00 बजे गाँधी पार्क के सामने एकत्र हुए और उन्होंने मोदी सरकार के विरुद्ध एवं किसानों के समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी की. इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने जोर जोर से थाली बजाकर लगभग आधे घंटे तक प्रदर्शन किया.इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना भगाने के लिए थाली बजवाई थी लेकिन कोरोना तो नहीं भगा परन्तु इससे भी बड़ी बीमारी तीन किसान बिलों के रूप में देश पर थोप दी है जिससे देश का अन्नदाता परेशान है और आंदोलन कर रहा है.
किसान आंदोलन को तेईसवाँ दिन हो गया है किसान बारिश में भीग रहे हैं, हिरण पैदा करने वाली कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे ठिठुर रहे हैं, बेशर्म सरकार के नेता मंत्री और सांसद अपने हीटर युक्त कमरों में मौज कर रहे हैं और उनको किसानों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है, बीजेपी के समर्थक किसानों को देशद्रोही और आतंकी, खालिस्तानी, नक्सली माओवादी बता कर बदनाम कर रहे हैं लेकिन ऐसे बदनाम करने वाले लोगों के विरुद्ध सरकार कोई एक्शन नहीं ले रही है. सरकार सोई हुई है, जिसे जगाने के लिए आज राहुल प्रियंका गाँधी सेना के कार्यकर्ता थाली बजा रहे हैं और प्रत्येक किसान आंदोलन में भी सक्रिय भागीदारी करेंगे.
यदि सरकार बिल वापस नहीं लेती तो सेना कार्यकर्ता दिल्ली कूच को भी तैयार हैं.
कार्यक्रम में राहुल प्रियंका गाँधी सेना कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल, प्रदेश महासचिव भास्कर चुग, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राही. प्रदेश सचिव संजय रावत, सईद अहमद जमाल, प्रदेश उपाध्यक्ष तौफीक खान, महानगर अध्यक्ष हेमंत उपरेती, प्रदेश सलाहकार जेपी बिष्ट, जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हाफिज अकरम, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार एडवोकेट, अखिलेश छेत्री आनंद बिष्ट, प्रमोद मंद्रवाल, वसीम राजपूत, अर्जुन तोमर, अनिल चौहान, दीपक, रवि, मनोज कुमार, वीरेंद्र, रवि, रविंद्र घोषाल, हेमंत सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे