पिछले साल 29 जनवरी को लार्ड वेंकटेश में भव्य समारोह कर हुए थे आप में शामिल
देहरादून,08 जनवरी : लगभग साल भर बाद आखिरकार उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी रविंद्र जुगराण की भाजपा में वापसी हो ही गई। आज प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल व प्रकाश सुमन ध्यानी ने जुगरान का पार्टी में स्वागत किया। आम आदमी पार्टी द्वारा कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के पश्चात से वह पार्टी से लगाकर दूरियां बनाए हुए थे तो दूसरी तरफ अपने पुराने साथी युवा मोर्चा के पुराने साथी पुष्कर धामी के मुख्यमंत्री बनने के पश्चात रिश्तो में पड़ी बर्फ पिघलनी शुरू हो गई थी।
पिछले कुछ दिनों से धामी के साथ दिख रही उनकी सन्निकटता से लगातार कयास लगाए जा रहे थे की क्या वहां वापसी करेंगे जिस उन्होंने आज पूर्ण विराम लगा दिया। यह एक अलग प्रश्न हो सकता है कि वह क्या सोचकर आम आदमी पार्टी में गए थे और क्या सोच कर वापस आए हैं लेकिन उत्तराखंड की राजनीति के लिए उनका सक्रिय रहना बेहद अहम है क्योंकि फायर ब्रांड जुगराण प्रदेश के उन चुनिंदा नेताओं में हैं जिन्होंने जनता से जुड़े मुद्दे उठाने में कभी पार्टी लाइन की भी परवाह नहीं करते ।
इधर नए साल का आगाज आम आदमी पार्टी के लिए कुछ सही नहीं दिख रहा रविंद्र जुगराण से पहले पूर्व आईएएस सुवर्धन शाह, आईपीएस अनंत चौहान भी “आप” पार्टी को छोड़ चुके हैं।