ऋषिकेश, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में श्री अग्रवाल का सदन में आंदोलनकारियों की

समसमस्याओं के समाधान के लिए दिए गए विनिश्चय पर पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया ।

    इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा है कि उत्तराखंड के इतिहास में यह पहला अवसर है जब आंदोलनकारियों के समस्याओं के समाधान के लिए एवं राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान के लिए विधानसभा अध्यक्ष की पीठ से राज्य सरकार को भी विनिश्चय किया गया। श्री शर्मा ने कहा है कि मुझे खुशी है कि राज्य आंदोलन में जिन लोगों ने अपनी शहादत दी है उनकी आत्माओं को विधानसभा अध्यक्ष के इस निर्णय से शांति मिलेगी। श्री शर्मा ने कहा है कि राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पीट से दिए गए निर्देश भविष्य के लिए कारगर साबित होंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष जी को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान  उत्तराखंड चिन्हित  राज्य आंदोलनकारी संगठन  के सलाहकार विक्रम सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, उत्तराखंड राज्य संघर्ष समिति के गंभीर सिंह मेवाड़, रुकम सिंह पोखरियाल, सत्य प्रकाश जखमोला, युद्धवीर चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।