एनआरसी सीएए के विरोध में धरना व प्रदर्शन

देहरादून, एनआरसी और सीएए के विरोध में विभिन्न संगठनों ने विरोध जताते हुए धरना दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में संगठन पीपुल्स फोरम उत्तराखंड के बैनर तले एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने असम मेघालय, कश्मीर, दिल्ली,अलीगढ़ में पुलिसिया दमन गुंडाराज व एनआरसीसी के निजीकरण व महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए सोमवार को गांधी पार्क में प्रदर्शन किया । प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पीपुल्स फोरम के संयोजक जयकृत कंडवाल ने कहा कि मोदी सरकार की दमनकारी व तानाशाही फैसलों के चलते आज असम,मेघालय,मणिपुर,दिल्ली, अलीगढ़, कश्मीर सहित पूरे भारत की जनता में गुस्सा है ।छात्र व जनता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सार्वजनिक संस्थानों को निजी हाथों में बेचकर सभी के घरों में आग लगा चुकी है इस आग की लपटों में अपने घर को गिराने की साजिश को समझना होगा आवाज उठानी होगी और देश को बचाना होगा। विरोध कर रहे छात्रों व नागरिकों पर मोदी सरकार का पुलिसिया दमन दर्शाता है कि आप और हम अपना विरोध दर्ज न कर सकें।

औऱ कौन कौन वहां मौजूद था जानने के लिए यहां क्लिक करेंइस मौके पर गीता गैरोला, आरिफ खान,कमलेश खंतवाल, इंद्रेश नौटियाल,आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, महिला मंच की कमला पंत,कांग्रेस से गरिमा दसोनी, कविता कृष्णपल्ली, हिमांशु चौहान, सुधीर पंत, त्रिलोचन भट्ट,इंद्रेश मैखुरी,गीतिका,प्रदीप सती,विजय भट्ट,पीसीआर के अध्यक्ष आरिफ खान युद्धवीर पंवार,सुशील सैनी समेत कई अन्य संगठनों के लोग मौजूद थे।सभा का संचालन भार्गव चन्दोला ने किया।