देहरादून, 20 जनवरी: संयुक्त विपक्षी दलों एवं जन एवं सामाजिक संगठनों ने छ: सूत्रीय मांग को लेकर जिला मुख्यालय देहरादून पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया ।ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून कुसुम चौहान ने लिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के अन्तर्गत मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो भविष्य में उक्त मांगों पर विशाल आन्दोलन खड़ा किया जायेगा ।


जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में वक्ताओं ने एक स्वर से बेरोजगारों के आन्दोलन का समर्थन करते हुऐ भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है तथा उनके उत्पीड़न के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।साथ ही देहरादून के एसएसपी ,एडीएम सदर एवं आयोग के अध्यक्ष मार्तोलिया को उनके पद से हटाने की मांग की है, ।वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अन्तर्गत उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो भविष्य में इसी मुद्दे पर विशाल आन्दोलन खड़ा किया जाऐगा ।

ज्ञापन

सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री
उत्तराखण्ड सरकार देहरादून

बिषय :- बेरोजगारों की.न्यायोचित मांगों को पूरा करने के सन्दर्भ में
द्वारा :- जिलाधिकारी महोदय देहरादून,
मान्यवर , संयुक्त विपक्षी दलों ,सामाजिक एवं जन संगठनों द्वारा राजधानी देहरादून के जिलामुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन के माध्यम से आपके सेवामें निम्न निवेदन करता है
कि :- (1) बेरोजगारों की सभी न्यायोचित मांगों को पूरा किया जाऐ.
(2) पुलिस दमन समाप्त हो ,झूठे मुकदमें वापस हों.
(3) दोषी पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित हो जिनमें एसएसपी देहरादून एवं एसडीएम सदर आदि प्रमुख हैं.
(4) यूकेएसएसएससी अध्यक्ष मार्तोलिया को हटाया जाऐ तथा उनकी सम्पत्ति की जांच की जाऐ (5) भर्ती धाधंलियों की सीबीआई जांच हो.
(6) धारा 144 तत्काल हटाया जाये।

प्रदर्शनकरियों में नवनीत गुसांई ,वालेश बवानिया (आरयूपी), अभिनव थापर, मोहन सिंह रावत, सुरेश नेगी (उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच), निर्मला बिष्ट (उपाध्यक्ष, अखिल गढ़वाल सभा ),सोनाली नेगी (उपाध्यक्ष: छात्र संघ डीएवी पीजी कॉलेज) , शिव प्रसाद सेमवाल, प्रमिला रावत, पंकज (यूकेडी), मोहन नेगी (पहाड़ी पार्टी ), हरजिंदर सिंह( जेडीएस), रवि चोपड़ा (इंन्सानियत मंच ), पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली , डाक्टर उमा भट्ट, इन्दु नौडियाल ,दमयंती नेगी (जनवादी महिला समिति ),कुसुमलता (अभिवाहक संघ ), सुरेन्द्र अग्रवाल,राजेश चमोली (कांग्रेस), जगदीश कुकरेती (कर्मचारी संघ), अशोक शर्मा (एटक), गणेशन(चेतना मंच), कमरूद्दीन (किसान सभा), जयकृत (पीपुल्स फोरम), नितिन, हिमांशु (एस एफ आई ) ,विजय भट्ट , कमलेश खन्तवाल ,इन्द्रेश नौटियाल (पीएसएम ), सतीश धौलाखण्डी (जनसंवाद ), त्रिलोचन भट्ट (सामाजिक सरोकार) राजेन्द्र नेगी ,राजेन्द्र पुरोहित, अनन्त आकाश (सीपीएम) ,गिरधर पण्डित(सीपीआई) हरिओम पाली (फ्रीडम फाईटर एशोसिएशन) ,चण्डी प्रसाद थपलियाल (उत्तराखंड आन्दोकारी संयुक्त मंच), अतुल शर्मा, कृष्ण गुनियाल ,लेखराज ,भगवन्त पयाल (सीटू) आदि लोगों ने विचार व्यक्त किये ,इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में विभिन्न दलों ,सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सेदारी की जिनमें रविन्द्र नौडियाल ,कलम सिंह लिंगवाल, मामचंद ,अर्जुन रावत ,नुरैशा अंसारी ,रामसिंह भण्डारी ,विनोद कुमार, राजेन्द्र शर्मा, कुसुम नौडियाल, भारती, अंजली पुरोहित ,पदमा गुप्ता ,विजया नैथानी ,सीमा नेगी ,शाख्या, कमलेश्वरी वडोला ,बीना गंगवार, अनिता, जानकी भट्ट, बिन्द्रा मिश्रा, सुरेशी नेगी ,सुषमा ,राधा ,शवनम ,सैददुल्लाह अंसारी ,बिक्रम पुण्डीर ,यू एन बलूनी ,सुनीता नेगी ,विजयपाल ,राजेन्द्र शा ,सुनील ,अमन कण्डारी ,मधु ,साक्षी रावत ,इस्लाम ,गुमानसिंह आदि लोग शामिल थे ।

#बेरोजगारों के उत्पीड़न व पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर संयुक्त विपक्षी दलों का प्रदर्शन