जौनसार बावर में चल रही शुटिंग का एक दृश्य।

जौनसार बावर की खूबसूरत वादियों में हो रही एलबम की शुटिंग
एलबम में स्थानीय युवाओं को दिया गया मौका

विकासनगर,  रौं ग्रुप के बैनर तले जौनसारी गीत ‘प्यार की बाता..’ का प्रोमो जारी किया गया। पिछले दिनों जौनसार के बिसोई, नागथात और लखवाड़ गांव के आसपास, महासू मंदिर और खूबसूरत वादियों में इसका पिफल्मांकन किया गया।
यह गीत प्रमिला जोशी ने लिखा है और उनके साथ गाया है, उत्तराखंड के सुप्रसि( लोक गायक किशन महिपाल ने। गढ़वाली-कुमाऊंनी गीतों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने से चर्चित लोक गायक किशन महिपाल ने प्रमिला जोशी के साथ पहली बार कोई जौनसारी गीत गाया है। प्यार की महत्ता और सच्चे प्यार की बात करते इस युगल-गीत को ईशान डोभाल ने अपने संगीत से संवारा है। रिदम में सुभाष पांडे का उत्कृष्ट कार्य है। युवा कलाकार राहुल भट्ट और रुचि रावत का अभिनय भी स्वाभाविक और प्रशंसनीय है। संगीत संयोजन, छायांकन और संपादन किशन महिपाल ने बखूबी निभाया है। कैमरा और प्रस्तुति सहयोगी दीपक शर्मा एवं शर्मानंद बिजल्वान हैं। गायक किशन महिपाल व प्रमिला जोशी ने बताया कि एलबम में जौनसार की संस्कृति और युवाओं को रोजगार उपलब्ध् कराने के मकसद से स्थानीय युवाओं को मौका दिया गया है।
‘प्यार की बाता…’ गीत की परिकल्पना और निर्देशन सुरक्षा रावत का है। इससे पहले जय महासू देवा, प्यार के साथी, मेरी टीरि, टिकुलिया मामा, हे रहिये, जमुना किनारे, जलसा, खुदेणी ना रई, जय मां यमुना आदि अनेक वीडियो एलबम के छायांकन और निर्देशन से इन्होंने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। रावत के निर्देशन में लंबे समय के बाद प्रमिला जोशी और किशन महिपाल के स्वरों से सजा ‘प्यार की बाता…’ पूरे गीत की एलबम जल्दी ही दुकानों पर उपलब्ध् होगी।

 

करण जौहर की धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी की पहली पसंद बनी तृप्ति डिमरी