यह भी देखें- https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/red-cross-society-uttarakhand.html
कृष्णा जोशी ने कहा कि वह उसे भी लगातार जान से मारने की धमकी देकर गया, कहा कि तेरा भी यही हाल कर दूंगा। मैं डर- के कारण कही कहीं कोई प्रार्थना पत्र नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि अनिल नौटियाल को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जाये और ताकि हत्या के कारणों का सही पता चल सकें और मेडिकल रिपोर्ट व पोस्टमार्टम के अनुसार मृतका के शरीर मृत्यु से पूर्व की चोटंे आना लिखा गया है और धारा 306 का अपराध न बनकर धारा 302 का अपराध बनता है। जिसका अपराधी अनिल नौटियाल है और उसे तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पत्रकार वार्ता में श्यामदत्त जोशी आदि उपस्थित रहे।
देहरादून, ग्राम भराड, तहसील चकराता निवासी श्याम दत्त जोशी की पुत्री कृष्णा जोशी ने दावा करते हुए कहा है कि ग्राम निवासी अनिल नौटियाल ने ही उनकी बहन प्रियंका जोशी की हत्या की है। वही उसका हत्यारा है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि आरोपित अनिल नौटियाल दोनों बहनों पर गलत नीयत रखता था तथा दोनों बहनें उसका पुरजोर विरोध करती थी जिस कारण वह उनकी बहन को बहला फुसलाकर जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी तथा लाश को उसी के दुपट्टे से पेड़ पर लटका दिया और ताकि पुलिस इसे आत्महत्या मान ले।