प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में
उत्तराखंड ,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र में दोबारा ताजपोशी के लिए बदरीनाथ धाम और केदारनाथ में भाजपा की ओर से विशेष हवन पूजाएं आयोजित की जाएंगी। 18 मई को हवन पूजा संपन्न होगी। भाजपा ने अपने पदाधिकारियों को इस धार्मिक आयोजन की जिम्मेदारी भी सौंप दी है। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल केदारनाथ के लिए रवाना होंगे। 19 मई को लोकसभा चुनाव के तहत अंतिम चरण का मतदान संपन्न होगा।
    इस अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बनारस से भाजपा प्रत्याशी हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दोबारा केंद्र में ताजपोशी को लेकर बदरीनाथ धाम और केदारनाथ में हवन पूजाएं करने का निर्णय लिया है। 18 मई को दोनों धामों में पूजाएं संपन्न होंगी। बदरीनाथ के लिए भाजपा बदरीनाथ मंडल अध्यक्ष विनोद नवानी, जिला महामंत्री पंकज डिमरी और अरविंद शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि केदारनाथ में राजकुमार तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि हवन पूजाओं की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
रुद्रप्रयाग,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। इस मौके पर वे बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। उनके भ्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडे ने एआईजी एसपीजी जेपी शाही के हवाले से बताया कि पीएम मोदी के धाम पहुंचने का कार्यक्रम प्राप्त हो चुका है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम जिले में पहुंच चुकी है। इनके लिए गुप्तकाशी में रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है। जबकि 15 मई को एसपीजी के आईजी द्वारा भी द्वारा भी केदारनाथ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई व 20 अक्टूबर 2017 व 7 नवंबर 2018 को केदारनाथ पहुंचे थे। इस दौरान दो बार उन्होंने धाम में जनता को संबोधित भी किया था। जबकि तीसरी बार पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। विदित हो कि केदारनाथ पुनर्निर्माण पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं। उन्होंने कई बार धाम में कार्यों का वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए भी जानकारी प्राप्त की है।