हल्द्वानी,6 अक्टूबर: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौर में आ रहे हैं। जहां वह जागेश्वर और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे तो वहीं पिथौरागढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद जी ने ध्यान लगाया था। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, और उनके इस दौर से उत्तराखंड के टूरिज्म को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे लग रहा है कि प्रधानमंत्री की इस रैली में अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद पूरे कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में भारी बढ़ोतरी होगी जिससे यहां की आर्थिकी भी मजबूत होगी इसलिए लोगों में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भारी उत्साह है।वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट,दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भट्ट,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्वेदी मोजूद रहे।