मुंबई , 14 अप्रैल : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अमोल कांबले नाम के पुलिसकर्मी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने एक बनियान और शॉर्ट्स पहन रखा था और गाने की जोरदार धुनों पर झूम रहे थे।
खैर, उनके डांस मूव्स बिल्कुल कातिलाना थे और उन्होंने एक समर्थक की तरह आकर्षक ट्रैक पर पैर (Police Man Dance) हिलाया। यह वीडियो अपने आप में हैरान करने वाला है कि इतनी उम्र में आने के बाद भी एकदम यंग लड़के की तरह डांस करना काबिले तारीफ है।
डांस देख लोगों किया खूब ताऱीफ
इस वीडियो को खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो वायरल होने परे लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अंडरवियर और बनियान में इतना अच्छा डांस करते हैं। एक यूजर ने लिखा कि कुछ नहीं बीएसएस अपने बच्चों को 11वीं में साइंस दिला ही दी। वीडियो पर कई यूजर्स फनी कॉमेंट्स भी कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है।
डांस देखने के लिए इस लाइन पर क्लिक करें
Tags: #PoliceManDance #amolkamble #dancingcop #dancewithamolkamble #trending #remember #dancereels #instagram