देहरादून,17 जून, उतराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी व सहकारी बाजार देहरादून के अध्यक्ष वीरेन्द्र पोखरियाल के द्वारा लगातार तीसरे दिन भी कोविड पीड़ितों की सहायता का कार्य जारी रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कैंट विधान सभा क्षेत्र वार्ड नंबर 34 (गोविंद गढ) व वार्ड नंबर 32 (बल्लूपुर) में श्री “द कुटुम्ब ट्रस्ट” (THE KUTUMB TRUST) के सहयोग से जरूरतमंद लोगों की मदद कर उनको राशन किट उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर पोखरियाल ने कहा कि वैसे तो उनका प्रयास है कि वह सभी जरुरत मंद लोगो की मदद कर पायें , फिर भी अगर कोई छूट जाये तो वह निराश न हो, वह हमारे स्थानीय साथियों से संपर्क कर अपना नाम उन्हें बता दे, तो दे उनको भी सहायता पहुंचा दी जायेगी।
आज के कार्यक्रम में उन्होंने विशेष रूप से सहयोगी रहे कुटुम्ब ट्रस्ट के विनय उनियाल, सुरेन्द्र कोहली, पूर्व पार्षद श्री चरनजीत कौशल, श्रीमती अमृता कौशल, श्री गुरूशरन कौशल, पार्षद श्रीमती कोमल बोहरा, दीप बोहरा, ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, ट्रस्ट सचिव श्री विनय उनियाल, महिपाल शाह, मानवेन्द्र सिंह, हरदीप सिंह लक्की, शकील अहमद, प्रवीन नौटियाल, उपाध्यक्ष विक्की नायक, विकास शर्मा, संजय थापा आदि सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।
पोखरियाल ने द कुटुम्ब ट्रस्ट के साथ जीएमएस रोड व कौलागढ़ में बांटा राशन
#Uttarakhand rajy andolankari #Cooperative Market #Virendra Pokhriyal #Cantt Vidhan Sabha #Govind Garh #Ballupur #The Kutumb Trust #THE KUTUMB TRUST