देहरादून, 19 अगस्त : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वे चौक, देहरादून स्थित सभागार में जौनसार बाबर के प्रथम कवि पं0 शिवराम द्वारा रचित काव्य संग्रह “रमणी जौनसार की” एवं पं0 शिवराम शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर केन्द्रित ग्रंथ “जौनसार बावर के जननायक पं0 शिवराम” पुस्तक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चकराता क्षेत्र में पंडित शिवराम शर्मा की मूर्ति लगाये जाने के लिए प्रस्ताव आयेगा तो उस क्षेत्र में उनकी मूर्ति स्थापित की जायेगी। उनके द्वारा लिखी गई कविताओं का संग्रह कर संजोया जायेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पं. शिवराम को उनकी 14वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि पं. शिवराम की कविता संकलनों से नई पीढ़ी को व्यापक रूप से पुराने गौरवशाली इतिहास के बारे में पता चलेगा। पंडित शिवराम ने हिंदी को अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया। उन्होंने अपना जीवन समाजिक कार्यों के लिए समर्पित किया एवं कविताओं के माध्यम से समाज में अलख जगाने का कार्य किया। उनके संघर्ष एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को आने वाली पीढ़ियों को अपनी स्मृति में लाना जरूरी है। उन्होंने कहा उनकी रचनाओं के माध्यम से अन्य महापुरुषों से भी परिचय होता है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक श्रीमती सविता कपूर, मुन्ना सिंह चौहान, पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी, एससीकृएसटी आयोग के अध्यक्ष मूरत राम शर्मा, अनिल गोयल, रामशरण नौटियाल, प्रताप सिंह रावत, पद्मश्री प्रेमचन्द शर्मा आदि उपस्थित थे।

#पं0शिवराम #रमणी जौनसार की #जौनसार बावर के जननायक पं0 शिवराम #त्रिवेंद्रसिंहरावत #प्रेमचंद्रअग्रवाल #गणेशजोशी #राज्यसभासांसद #नरेश बंसल #सविता कपूर #मुन्ना सिंह चौहान #लीलाधर जगूड़ी #मूरत राम शर्मा #अनिल गोयल #रामशरण नौटियाल #प्रताप सिंह रावत #प्रेमचन्द शर्मा #Pt.Shivram #Ramani Jaunsar’s #Jaunsar Bawar’s Jannayak Pt.Shivram #TrivendraSinghrawat #PremchandraAgarwal #GaneshJoshi #Rajya Sabha MP #Naresh Bansal #Savita Kapoor #Munna Singh Chauhan #Liladhar Jagudi #Murat Ram Sharma #Anil Goyal #Ramsharan Nautiyal#pratap singh rawat #premchand sharma