रूद्रपुर, होली चाइल्ड स्कूल के खिलाड़ियों ने स्कूल र्स्पोट्स प्रमोशन फाउण्डेशन द्वारा हरिद्वार के र्स्पोट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय व खेल महाकुम्भ, देहरादून में आयोजित एथेलेटिक प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक, एक रजत पदक एवं दो काँस्य पदक सहित कुल छः पदक अर्जित कर अपना परचम लहराया। एसएस पीएफ राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्कूल के िखलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उधम सिंह नगर को द्वितीय स्थान दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ विद्यालय के दो खिलाड़ियों शगुन सिंह व अंशिका शर्मा राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में होने वाली एथेलेटिक प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। हरिद्वार के र्स्पोट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयु के बालिका वर्ग में शगुन सिंह ने लम्बी कूद में स्वर्ण पदक और 100 मी- दौड़ में रजत पदक अर्जित किया। 16 वर्ष से कम आयु के बालिका वर्ग में अंशिका शर्मा ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक, रमनदीप कौर ने लम्बी कूद में काँस्य पदक अर्जित किया। खेल महाकुंभ, देहरादून में 17 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में गुरूमुख सिंह ने चक्का फेंक में स्वर्ण पदक और गोला फेंक में काँस्य पदक अर्जित कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। इन खिलाड़ियों की सफलता व चयन पर विद्यालय के प्रबंधक रोहिताश्व बत्र, सचिव विकास बत्र, प्रधानाचार्य एम दुबे, उप-प्रधानाचार्य सीएम जोशी, कोआर्डिनेटर मंजू अधिकारी व होली चाइल्ड परिवार ने छात्रें व कोच सुधाकर सिंह को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।